![बसपा प्रमुख मायावती](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
लखनऊः बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद और ससुर और अपने समधी डॉ. अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। मायावती ने यह कार्रवाई पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते बसपा से निष्काषित किया है।
मायावती ने दो नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया
मायावती ने एक्स हैंडल पर बताया कि डॉ. अशोक सिद्धार्थ को बसपा से निकाल दिया गया है। उन्होंने कहा कि बीएसपी की ओर से ख़ासकर दक्षिणी राज्यों आदि के प्रभारी रहे डॉ. अशोक सिद्धार्थ, पूर्व सांसद व और नितिन सिंह, ज़िला मेरठ को चेतावनी के बावजूद भी गुटबाजी आदि की पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण पार्टी के हित में तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया जाता है।