Agency:News18 Chhattisgarh
Last Updated:February 12, 2025, 17:24 IST
टेंपल सिटी नाम से प्रसिद्ध शिवरीनारायण में 12 तारीख से माघी मेला का आयोजन किया जाएगा. यहां पहले दिन आस्था की डुबकी लगाकर मेले का आगाज किया जाएगा.
शिवरीनारायण मेला की तैयारी
लखेश्वर यादव/जांजगीर चांपा. जांजगीर-चांपा जिले में टेंपल सिटी के नाम से प्रसिद्ध शिवरीनारायण में 12 फरवरी से माघी पूर्णिमा के अवसर पर 15 दिवसीय विशाल मेला का शुभारंभ किया जाएगा. यह मेला छत्तीसगढ़ का सबसे प्रसिद्ध और प्राचीन मेला माना जाता है, जो हर साल भक्तों के लिए विशेष धार्मिक महत्व रखता है. मान्यता है कि माघी पूर्णिमा के दिन भगवान जगन्नाथ, जो पुरी के मूल स्थान से जुड़े हैं, एक डंक लिए शिवरीनारायण में विराजते हैं, जिसके कारण लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान करने के लिए पहुंचते हैं, जिसे पवित्र गंगा के समान माना जाता है. मेला आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, यहां झूले, दुकानें और विभिन्न मनोरंजन की व्यवस्थाएं अंतिम चरण में हैं, और मेला स्थल पर भक्तों और पर्यटकों का उत्साह साफ दिखाई देता है.
शिवरीनारायण नगर पंचायत की ओर से महानदी के घाटों की सफाई कराई जा रही हैं, मेले के सभी मुख्य जगहों पर प्रकाश के लिए लाइट की व्यवस्था बिजली विभाग और नगर पंचायत के कर्मचारियों की ओर से की गई हैं, मेले के अंदर पेयजल आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा हैं. इस मेले में लोगो को आसानी से पीने का पानी उपलब्ध हो सके, मेले में हर साल लोगो के मनोरंजन के लिए मौत का कुंआ, टूरिंग टॉकिज, मीना बाजार, आकाश झूला, टोरा टोरा झूला, नाव झूला, ड्रेगन झूला, ब्रेक डांस झूला, सोलंबो झूला सहित बड़ी संख्या में विभिन्न किस्म की दुकानें सजाई जा रही हैं, मेले में आने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए बल की तैनाती जिला प्रशासन की ओर से की जाएगी, 12 फरवरी से 26 फरवरी तक लगने वाले ऐतिहासिक माघी मेले को लेकर लोगो में उत्साह का माहौल हैं.
लाखों की संख्या में पहुंचते हैं लोग
अंचल के सबसे बड़े ऐतिहासिक मेले को देखने के लिए अन्य राज्यों सहित दूर-दूर से लोग लाखो की संख्या में पहुंचते हैं, श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में पुण्य स्नान करने के पश्चात भगवान शिवरीनारायण का दर्शन लाभ प्राप्त करेंगे. शिवरीनारायण मेला में व्यापारियों की अच्छी आमदनी होती है, इसलिए दूर-दूर से व्यापारी दुकान लगाने पहुंचे हुए है, माघी मेला को लेकर पूरे मंदिर का रंग रोगन किया गया है, इस बार भीड़ नियंत्रित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए जाएंगे.
Location :
Janjgir-Champa,Chhattisgarh
First Published :
February 12, 2025, 17:24 IST
टेंपल सिटी में 12 तारीख से शुरू होगा माघी मेला, आस्था की डुबकी से होगा आगाज