Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 17:24 IST
मध्य प्रदेश के सतना जिले में क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में विवाद हो गया, जिसमें बिरसिंहपुर इलेवन और तुरकहा इलेवन के खिलाड़ी भिड़ गए.
सतना में क्रिकेट फाइनल में विवाद
हाइलाइट्स
- सतना में क्रिकेट मैच के दौरान बड़ा विवाद हुआ.
- अंपायर के फैसले पर दोनों टीमों में मारपीट हुई.
- घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
Viral Video: मध्य प्रदेश के सतना जिले में क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले के दौरान बड़ा विवाद हो गया. जिले के बिरसिंहपुर तहसील स्थित गैविनाथ स्टेडियम में बिरसिंहपुर इलेवन और तुरकहा इलेवन के बीच खेले जा रहे मैच में एक फैसले को लेकर विवाद हो गया. बात इतनी बिगड़ गई कि दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए और मामला मारपीट तक पहुंच गया.
लोकल 18 को मिली जानकारी के अनुसार, मैच के दौरान बिरसिंहपुर इलेवन के बल्लेबाज नवीन तिवारी ने एक जोरदार सिक्स लगाया. हालांकि, बाउंड्री के बाहर गेंद पकड़ने के बावजूद अंपायर ने नवीन को आउट करार दिया. इस फैसले से नवीन और तुरकहा टीम के खिलाड़ी लकी खान के बीच बहस शुरू हो गई.
गाली-गलौच के बाद हाथापाई
देखते ही देखते बहस ने बड़ा रूप ले लिया. आरोप है कि लकी खान ने नवीन को गाली दी, जिसके बाद मामला उग्र हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि तुरकहा टीम के खिलाड़ी और स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर नवीन की पिटाई कर दी. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पीड़ित ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
घटना के बाद पीड़ित नवीन तिवारी ने सभापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की संभावना है. इस विवाद के बाद टूर्नामेंट का माहौल सारा समय तनावपूर्ण ही रहा.
Location :
Satna,Madhya Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 17:24 IST
सिक्स या कैच आउट? फाइनल मैच में अंपायर के फैसले पर मचा बवाल, देखें Video