Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 12, 2025, 14:57 IST
Business Idea: झारखंड में गोड्डा का एक शख्स अपनी मोपेड पर दिनभर घूम-घूम कर चलता फिरता बिजनेस कर रहा है. इससे उनकी रोजाना की कमाई करीब 1000 से 1500 रुपये है. बीते 20 साल वह ये काम कर हैं. आप भी जानें ये आइडिया..
गोड्डा
हाइलाइट्स
- मणिकांत मोपेड पर रोज 1000-1500 रुपये कमाते हैं
- गोड्डा में 20 साल से पुरानी बैटरी से ऐसे कर रहे कमाई
- कहा- रोज कमाई भी बढ़िया और बोरियत भी नहीं
गोड्डा. एक ओर जहां युवा रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, वहीं झारखंड के गोड्डा का ये शख्स अपने जुगाड़ से रोजाना 1000-1500 की कमाई आराम से कर रहा है. गोड्डा के रहने वाले मणिकांत कुमार अपने छोटे से मोपेड पर घूम-घूम कर खराब बैटरी जमा करते हैं. उस बैटरी को जमा कर एक साथ थोक दर पर बिक्री करते हैं. इससे वह रोजाना 1000 से 1500 रुपये तक की कमाई कर लेते हैं. मणिकांत यह काम दिन भर अपनी मोपेड से घूम-घूम कर करते हैं.
मणिकांत ने लोकल 18 को बताया कि वह इस काम से संतुष्ट हैं. कमाई भी बढ़िया हो जाती है. साथ ही बोरियत भी नहीं लगती है. अपने काम को लोकप्रिय बनाने के लिए दो पहिया वाहन में आगे-पीछे एक बोर्ड में लिखवा रखा है.. ‘चलता फिरता बिजनेस और आइडिया में कोई पास कोई फेल’. इसका मतलब कि वह जो भी बैटरी खरीदते हैं, उसे अंदाज से ही तोल कर लेते हैं. इसमें कभी ग्राहक को कुछ पैसे अधिक मिल जाते हैं तो कभी मणिकांत कुछ पैसे अधिक कमा लेते हैं.
दो बैटरी भी मिली तो काम हो गया…
मणिकांत ने बताया कि वह पुरानी बैटरी को ग्राहकों से 105 रुपये केजी के हिसाब से खरीदते हैं. उसे 120 रुपये केजी के हिसाब से स्क्रैप महाजन को बेचते हैं. इससे उन्हें 15 रुपये प्रति केजी की बचत होती है. साथ ही कस्टमर उनको मोबाइल नंबर 7781941667 पर फोन कर भी बुला कर बैटरी बेच सकते हैं. पिछले 15-20 साल से वह यह काम करते आ रहे हैं. दिन भर में 2 बैटरी भी अगर वह खरीदते हैं तो उसमें अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं.
Location :
Godda,Jharkhand
First Published :
February 12, 2025, 14:57 IST