REET 2025 परीक्षा के लिए इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड, 27 से परीक्षा
नई दिल्ली:
REET Exam Admit Card: राजस्थान पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए लेटेस्ट अपडेट है. रीट एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 19 फरवरी को जारी किए जाएंगे. राजस्थान बोर्ड ने इसकी जानकारी एक्स पर दी है. रीट की परीक्षा 27 और 28 फरवरी को होने वाली है. परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 41 जिला मुख्यालयों में 1756 परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं. राजस्थान रीट परीक्षा में 14 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल होने वाले हैं. 27 फरवरी को लेवल 1 और लेवल 2 दोनों की परीक्षा होगी. वहीं 28 फरवरी को लेवल-2 की ही परीक्षा होगी. आंकड़ों के मुताबिक, रीट एग्जाम में लेवल 1 के लिए 3 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है. वहीं लेवल 2 के लिए 9 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.
रीट परीक्षा के बारे में जान लें
रीट की परीक्षा एक स्टेट लेवल शिक्षक पात्रता परीक्षा है, जिसका आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर द्वारा किया जाता है. इस परीक्षा को पास करने के बाद आप राजस्थान में टीचर वैकेंसी के लिए अप्लाई करने के लिए पात्र हो जाते हैं.
राजस्थान बोर्ड :- REET परीक्षा 2025
19 फरवरी को जारी होगा रीट परीक्षा का एडमिट कार्ड ll @Rajasthanboard #REET ll #REETEXAM ll #REET2025
— Board of Secondary Education Rajasthan Ajmer (@Rajasthanboard) February 12, 2025रीट एग्जाम सेंटर रिपोर्टिंग टाइम
राजस्थान रीट परीक्षा के दिन एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड के साथ-साथ एक आईडी प्रूव भी लेकर जाएं. एग्जाम से 1 घंटे पहले की रिपोर्टिंग टाइमिंग है. लेट से पहुंचने पर गेट बंद कर दिया जाएगा. इसलिए समय से सेंटर पर पहुंचें.
ये भी पढ़ें-MP में निकली सरकारी प्राइमरी और सेकेंडरी टीचरों के लिए भर्ती, इतनी मिलेगी सैलरी, फटाफट ऐसे करें अप्लाई