Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 12, 2025, 13:05 IST
Calendula Plant Benefits: कंदूला के फूल न केवल घर की सुंदरता बढ़ाते हैं, बल्कि त्वचा को चमकीला बनाने, पाचन समस्याओं, सर्दी-खांसी और सूजन में भी लाभकारी हैं. इसका उपयोगा पूजा के लिए भी किया जाता है.
कंदूला का फूल
हाइलाइट्स
- कंदूला फूल त्वचा को चमकीला बनाता है.
- पाचन समस्याओं और सर्दी-खांसी में लाभकारी.
- सूजन और दर्द में राहत देता है.
समस्तीपुर. अक्सर देखा जाता है कि फूलों और पत्तियों का उपयोग भगवान की पूजा और घर की सजावट में किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये फूल न केवल घर की सुंदरता बढ़ाने का काम करते हैं, बल्कि आपके शरीर की सुंदरता को भी चार चांद लगा सकते हैं? जी हां, यह हम बात कर रहे हैं कंदूला के फूलों की, जो अपने आप में औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं. कंदूला फूल का रस त्वचा पर मालिश करने से त्वचा को चमकीला बना सकता है. इतना ही नहीं, यह पाचन संबंधी बीमारियों के लिए भी रामबाण साबित होता है.
यदि आप सर्दी, खांसी या श्वसन संक्रमणों से परेशान हैं, तो कंदूला फूल का सेवन इन समस्याओं में राहत दे सकता है. यह श्वसन तंत्र को साफ रखने में मदद करता है. अगर दर्द या सूजन की समस्या हो, तो कंदूला फूल सूजन को कम करने और दर्द से राहत पाने में भी मदद करता है. इसके अलावा, यह त्वचा की सेहत में भी सुधार लाता है, जिससे सूजन और संक्रमण को दूर किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- फरियाद लेकर कलेक्टर के पास पहुंची लड़की, देखते ही दिल दे बैठे अफसर साहब, फिर यू मुकम्मल हुआ प्यार
क्या कहते हैं चिकित्सा पदाधिकारी
विवेक कुमार विमल, जो समस्तीपुर के शिवाजी नगर में चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में कार्यरत हैं, उन्होंने बताया कि कंदूला का फूल एंटीसेप्टिक के रूप में उपयोग किया जाता है. यह चोट से संबंधित समस्याओं के लिए भी रामबाण है. उन्होंने यह भी कहा, यह फूल त्वचा को ग्लोइंग बनाने में अहम भूमिका निभाता है और यदि लोग इसे दरवाजे पर रखें, तो इसके उपयोग से न केवल सुंदरता बढ़ती है, बल्कि यह सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. उन्होंने कहा कि यह फूल देखने में जितना सुंदर होता है उतना ही औषधीय गुण इसके अंदर कूट-कूट कर भरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि इसका पौधा लोकल नर्सरी में मिल जाएगा.
Location :
Samastipur,Samastipur,Bihar
First Published :
February 12, 2025, 13:05 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.