![माघ पूर्णिमा पर बना...](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
फरवरी माह की 9 तारीख की शाम 5.35 मिनट पर सूर्य और बुध जीरो डिग्री पर सामान राशि में आ गए, ऐसे में एक घटना घटित हुई जिसे पूर्ण बुधादित्य योग माना जा रहा है, जो सामान्य बुधादित्य योग से ज्यादा फलदायी होता है और इसका विशेष प्रभाव देखने को मिलता है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, जब बुध और सूर्य ग्रह एक ही राशि में जीरो डिग्री पर होते हैं, तो यह पूर्ण बुधादित्य योग कहलाता है। इस योग से कारण जातक के सभी कार्य सफल होते हैं, क्योंकि बुध को बुद्धि, कम्युनिकेशन और सूर्य को आत्मा और ऊर्जा का कारण माना जाता है।
क्या है इसका महत्व?
ज्योतिष के मुताबिक पूर्ण बुधादित्य योग अत्यंत शुभ होता है, यह जातक की बुद्धिमता, तर्कशक्ति और निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ाती है, जिससे अपने जटिल कामों को भी आसानी से कर लेता है। यह योग जातक के जीवन में धन और समृद्धि के लिए लाभकारी साबित होता है। साथ ही इसके प्रभाव से व्यक्ति को नए आर्थिक अवसर की प्राप्ति भी होती है।
किन राशियों पर होगा इसका असर?
इस पूर्ण बुधादित्य योग से विशेष रूप से 3 राशियों पर ज्यादा शुभ प्रभाव पड़ेगा। ज्योतिष शास्त्र की मानें तो इन राशियों के जातकों को धन,समृद्धि, प्रतिष्ठा और सफलता मिलने के प्रबल संकेत बन रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी हैं ये राशियां?
मेष
मेष राशि के जातकों के लिए यह करियर और बिजनेस और तरक्की लेकर आएगा। जातक को नए अवसर मिलेंगे और रुके कामों में भी सफलता हाथ लगेगी। धन के नए स्त्रोत बनेंगे, निवेश से लाभ की संभावना रहेगी और कोई फंसा हुआ धन भी वापस आ सकता है। इस समय जातक को नए निवेश और बिजनेस से जुड़े फैसले लेने के है।
सिंह
सिंह के स्वामी सूर्य होने के कारण इस राशि के जातकों को इस योग का विशेष लाभ मिलेगा। धन प्राप्ति के नए अवसर मिलेंगे और बिजनेस व निवेश में भी अच्छे रिटर्न मिलने की संभावना बनी रहेगी। नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नोति और सैलरी में वृद्धि के योग हैं, जबिक बिजनेसमैन को बड़े प्रोजेक्ट मिल सकते हैं। पारिवारिक जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ेगी और संबंध भी मजबूत होंगे। इस समय अपने आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का पूरा इस्तेमाल करें और नए लक्ष्य बनाएं।
धनु
धनु राशि के जातकों के लिए इनकम से सोर्स बढ़ेंगे और निवेश से भी बड़े लाभ मिलने की संभावना है। यह समय करियर और बिजनेस में नई संभावनाएं तलाशने के लिए अच्छा है। आपके पास विदेश से भी धन आ सकते हैं। छात्रों के लिए यह समय शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिला सकती है। विदेश यात्रा और नए काम के लिए यह शुभ समय है। नए अवसर के लिए प्रयास करें, सफलता जरूर मिलेगी।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)
ये भी पढ़ें:
30 साल बाद शक्तिशाली ग्रह शनि इस राशि में होंगे उदय, चमकेगी इन 3 राशियों की किस्मत; होगी धन वर्षा
Mahakumbh 2025: आज खत्म होगा कल्पवासियों का कल्पवास, जानें कैसे करते हैं इसे पूर्ण