Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 13:19 IST
Sagar News: एमपी के सागर में वैलेंटाइन डे को लेकर शिवसेना ने फरमान जारी कर दिया है. कहा गया है कि अगर होटल, पार्कों, रेस्टोरेंट में प्रेमी जोड़े अश्लीलता करते दिखे तो तोड़फोड़ के जिम्मेदार होटल वाले होंगे.
सागर में वैलेंटाइन का विरोध.
हाइलाइट्स
- शिवसेना ने सागर में वैलेंटाइन डे का विरोध किया
- होटल, रेस्टोरेंट में अश्लीलता पर तोड़फोड़ की चेतावनी
- लवर्स पॉइंट पर शिव सैनिकों की नजर रहेगी
सागर: वैलेंटाइन डे वीक में 7 फरवरी से प्रेमी जोड़ों का पर्व शुरू हो रहा है. लेकिन, सागर में लवर्स की प्रेम कहानी में शिवसेना खलल डाल सकती है. क्योंकि उन्होंने वैलेंटाइन डे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इसके लिए होटल रेस्टोरेंट और पार्कों में जाकर पोस्टर चस्पा किए गए हैं. संचालकों को लिखित आवेदन दिए हैं.
कहा गया कि अपने स्थान पर किसी भी तरह का ऐसा आयोजन न करें, जिससे अश्लीलता को बढ़ावा मिले. अगर प्रेमी जोड़े अश्लीलता करते पकड़े गए तो फिर तोड़फोड़ और अन्य हंगामे की पूरी जिम्मेदारी होटल, रेस्टोरेंट के मालिकों की ही होगी. वैलेंटाइन डे पर शहर और आसपास के सभी लवर्स पॉइंट पर भी नजर रहेगी.
मातृ-पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाएं
दरअसल, मध्य प्रदेश के सागर में बीते कई सालों से शिव सैनिकों के द्वारा वैलेंटाइन डे का विरोध किया जा रहा है. दीपक लोधी ने बताया कि हम लोग प्रेम के विरोधी नहीं हैं, लेकिन प्रेम की आड़ में जो बहनों के साथ अश्लीलता की जाती है, हम लोग उसके विरोधी हैं. पाश्चात्य संस्कृति के विरोधी हैं. अगर आप वैलेंटाइन डे को प्रेम दिवस के रूप में मानना चाहते हैं तो अपने मां-बाप के साथ मनाएं. पुलवामा में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देकर मनाएं.
कई सालों से विरोध कर रहे
आगे बताया कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है, लेकिन उसके पहले से अलग-अलग दिन कभी रोज डे के रूप में कभी चॉकलेट डे के रूप में मनाया जाता है. हम लोग वैलेंटाइन डे से दो दिन पहले लाठियां को तेल पिलाकर इसका विरोध करते हैं. वैलेंटाइन डे के दिन होटल, रेस्टोरेंट, पार्कों और अन्य लवर्स पॉइंट पर पहुंचकर नजर रखते हैं. एक-एक पॉइंट पर 10-10 शिव सैनिक तैनात रहते हैं. अगर कहीं कोई अश्लीलता करते पकड़ा गया तो उनके मां-बाप को बुलाते हैं.
Location :
Sagar,Madhya Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 13:19 IST