Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 12, 2025, 16:43 IST
आपको बता दें कि राजस्थान बोर्ड इससे पहले भी डेटशीट में बदलाव कर चुका है. हालांकि, इस बार यह बदलाव जेईई मेन सत्र-2 की परीक्षा तिथियों के साथ टकराव से बचने के लिए किया गया है.
![RBSE 12वीं बोर्ड ने किया परीक्षा तिथियों में बदलाव, किस सब्जेक्ट का डेट बदला? RBSE 12वीं बोर्ड ने किया परीक्षा तिथियों में बदलाव, किस सब्जेक्ट का डेट बदला?](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4971624_cropped_12022025_014633_img_20250212_014102_waterm_1.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
12वीं की परीक्षा तिथियों में किया बदलाव
हाइलाइट्स
- राजस्थान बोर्ड ने 12वीं परीक्षा तिथियों में बदलाव किया.
- बदलाव जेईई मेन सत्र-2 की तिथियों से टकराव से बचने के लिए.
- संशोधित डेटशीट बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध.
अजमेर:- अगर आप इस साल राजस्थान बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा देने जा रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने उच्च माध्यमिक परीक्षा के कुछ विषयों की तिथियों में आंशिक बदलाव किया है. यह बदलाव जेईई मेन्स सेशन-2 की परीक्षा तिथियों के साथ संभावित टकराव को ध्यान में रखते हुए किया गया है, जिससे विद्यार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो.
इन विषयों की परीक्षा कार्यक्रम में हुआ परिवर्तन
बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने Local 18 को बताया कि संशोधित परीक्षा कार्यक्रम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, तो अपलोड कर दिया गया है. संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, विषय संस्कृत साहित्य एवं संस्कृत वांग्मय की परीक्षा 22 मार्च के स्थान पर 9 अप्रैल व समाज शास्त्र की परीक्षा 27 मार्च के स्थान पर 3 अप्रैल को होगी.
ये भी पढ़ें:- नाखून से खोदी झील, फिर भी अधूरा रह गया प्यार! माउंट आबू की वो प्रेम कहानी, जिसमें मां ने ही रची साजिश
1 अप्रैल के स्थान पर 4 अप्रैल को होगी परीक्षा
ऋग्वेद, शुक्ल यजुर्वेद, कृष्ण यजुर्वेद, सामवेद, अथर्ववेद, न्याय दर्शन, वेदांत दर्शन, मीमांसा दर्शन, जैन दर्शन, वल्लभ दर्शन, निंबार्क दर्शन, सामान्य दर्शन, रामानंद दर्शन, व्याकरण शास्त्र, साहित्य शास्त्र, पुराण इतिहास धर्मशास्त्र, ज्योतिष शास्त्र, वास्तु विज्ञान, सामुद्रिक शास्त्र और पुरोहित्य शास्त्र की परीक्षा 1 अप्रैल के स्थान पर 4 अप्रैल को होगी.
इतिहास ,व्यवसाय अध्ययन ,कृषि रसायन विज्ञान एवं रसायन विज्ञान की परीक्षा 3 अप्रैल के स्थान पर 22 मार्च को और कंप्यूटर विज्ञान व इनफॉर्मेटिक्स प्रेक्टिसेस की परीक्षा 7 अप्रैल के स्थान पर 27 मार्च को होगी. आपको बता दें कि राजस्थान बोर्ड इससे पहले भी डेटशीट में बदलाव कर चुका है. हालांकि, इस बार यह बदलाव जेईई मेन सत्र-2 की परीक्षा तिथियों के साथ टकराव से बचने के लिए किया गया है.
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
February 12, 2025, 16:41 IST