Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 12, 2025, 16:37 IST
Pali Rajasthan Tourist Destination: राजस्थान का पाली और जोधपुर विदेश पर्यटकों के लिए शानदार डेस्टिनेशन साबित हो रहा है. पर्यटकों को यहां पैलेस, डेजर्ट और लेपर्ड सफारी का मजा मिल जाता है. यहां खान-पान से भी काफी...और पढ़ें
पर्यटन सीजन में पर्यटकों की भीड़
हाइलाइट्स
- पाली और जोधपुर में 10 लाख से अधिक पर्यटक आए.
- जवाई लेपर्ड सफारी पर्यटकों की पहली पसंद बनी.
- राजस्थानी व्यंजन और संस्कृति पर्यटकों को आकर्षित करते हैं.
पाली. राजस्थान संस्कृति और यहां की आवभगत ही ऐसी है कि विदेशी पर्यटक जब भारत आते हैं, तो राजस्थान उनका सबसे पसंदीदा राज्य रहता है. राजस्थान आकर अलग-अलग जिलों में जाकर आवभगत का आनंद लेते हैं. ऐसे में जब अभी पर्यटन सीजन चल रहा है, तो बड़ी संख्या में पर्यटक इन दिनों राजस्थान के भ्रमण पर हैं. जिसमें जोधपुर से लेकर पाली और जैसलमेर एवं सिरोही के अलावा तमाम शहरों में पर्यटकों की भीड देखने को मिल रही है. बात पाली की करें तो यहां का जवाई लेपर्ड एरिया इन दिनों पर्यटकों की पहली पसंद बनी हुई है.
जोधपुर आने वाले पर्यटक मेहरानगढ, उम्मेद भवन सहित घंटाघर के अलावा कई पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने के बाद पाली की ओर निकल जाते है. यहां जवाई लेपर्ड एरिया पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है. उसी का नतीजा है कि इस पर्यटन सीजन में अब तक 10 लाख से भी अधिक पर्यटक पाली और जोधपुर आ चुके हैं.
परिवार की तरह पर्यटकों का करते हैं आवभगत
जोधपुर होटल एसोशिएशन के कोषाध्यक्ष विपिन पंवार ने लोकल 18 को बताया कि जो भी पर्यटक आते हैं, वो यहां के कल्चर से प्रभावित होते हैं. हर मेहमान का स्वागत उसी तर्ज पर होता है, जिस प्रकार शादी में आने वाले मेहमानों की जाती है. आरती करने के साथ टीका और राजस्थानी संगीत से लोक कलाकारों द्वारा स्वागत किया जाता है. उन्होंने बताया कि राजस्थान में पर्यटकों का रूझान काफी बढा है. यहां की लोकल एक्टिविटी उनको काफी प्रभावित करते हैं.
पाली का लेपर्ड सफारी ने बनाई विश्व में पहचान
राजस्थान में पर्यटक खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं और यहां का वातावरण भी पसंद आता है. यहां की बोली, खान-पान के साथ मेहरानगढ और उम्मेद भवन काफी पसंद आता है. राजस्थान एक ऐसी जगह है, जहां पर डेजर्ट मिल जाता है. यहां पेलेस और पहाड़ के साथ लेपर्ड सफारी जैसी सुविधा पर्यटकों को मिल जाती है. जवाई लेपर्ड सफारी पर्यटकों को खूब आकर्षित करती है. इसके अलावा क्रोकोडाइल का साइड सीन भी देखने को मिल जाता है. यही वजह है कि पर्यटक पाली और जोधपुर का रूख करते हैं.
पर्यटकों खूब पसंद है राजस्थानी व्यंजन
राजस्थान आने वाले पर्यटक यहां का पर्यटन, भोगोलिक संरचना, इतिहास, खान-पान में स्पाइसी फूड, लाल मिर्ची, दाल बाटी, कैर सांगरी को खूब पसंद करते है. जब पर्यटक राजस्थान आते हैं तो रास्ते में चलते हुए डेजर्ट भी दिखता है. वहीं केर सांगरी दिखते ही खाने की डिमांड करते हैं. साथ ही दाल बाटी चूरमा, देसी घी और इससे बनी व्यंजन को खाने का लुफ्त उठाते है. राजस्थान के लोग मेहमानवाजी भी बेहतर तरीके से करते हैं. अच्छे ढंग से सत्कार के साथ भोजन कराते हैं. यहां आने वाले पर्यटक खूबसूरत यादों जेहन में कैद कर सदा के लिए याद रखते हैं.
First Published :
February 12, 2025, 16:37 IST