Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 12, 2025, 16:32 IST
12 फरवरी को बुधवार के दिन माघी पूर्णिमा होगी. इस दिन मिथिलांचल क्षेत्र में कमला नदी और जीवछ घाट पर स्नान और शिव जी की आराधना का विशेष महत्व है, क्योंकि गृहस्थ जीवन में पुत्र की अहम भूमिका होती है. पुत्र की आयु ...और पढ़ें
Darbhanga
अभिनव कुमार/दरभंगा. माघी पूर्णिमा 12 फरवरी को मनाई जाएगी. माघी पूर्णिमा में कमला और जीवछ घाट पर स्नान करने का विशेष महत्व माना जाता है, जिससे पुत्र की आयु वृद्धि के लिए देश-विदेश की महिलाओं का आगमन रहता है. इस पर विशेष जानकारी देते हुए, दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. कुणाल कुमार झा बताते हैं कि 12 फरवरी को बुधवार के दिन माघी पूर्णिमा होगी.
मिथिलांचल के महत्वपूर्ण त्योहारों में शामिल
इस दिन यहां देश-विदेश से श्रद्धालु जुटते हैं. गंगा स्नान का भी विशेष महत्व है, और प्रयागराज स्थित तीर्थराज में संगम स्थान का तो और भी ज्यादा महत्व है. मकर में सूर्य के प्रवेश के बाद, कुंभ में जिस दिन सूर्य का प्रवेश होता है, उसी दिन से लेकर 13 फरवरी तक संक्रांति रहती है, जो माघी स्नान के समाप्ति की तारीख है. प्रयागराज में जो कल्पवास करते हैं, उसकी भी समाप्ति 13 फरवरी को ही होती है. इसी कारण, यह पर्व मिथिलांचल के लिए सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक माना जाता है. इस दिन, अपनी संतान की सुख-समृद्धि की कामना के लिए, माता-पिता कमला और जीवछ नदी में डुबकी लगाते हैं. दरभंगा स्थित कमला और जीवछ नदी के घाट पर भारी संख्या में ऐसे भक्तों की भीड़ जुटती है, जो अपनी मनोकामना लेकर आते हैं या फिर जिनकी मनोकामना पूर्ण हो चुकी होती है, वे अपने इष्ट देव की आराधना करने आते हैं.
Location :
Darbhanga,Bihar
First Published :
February 12, 2025, 16:32 IST