Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 11:01 IST
प्रयागराज महाकुंभ में सेक्टर 7 और 8 के अद्भुत पंडाल आकर्षण का केंद्र हैं, जहां उत्तर प्रदेश दर्शन मंडपम में बिना शुल्क के धार्मिक स्थलों का भ्रमण और शॉपिंग का आनंद लिया जा सकता है.
उत्तर प्रदेश दर्शन
हाइलाइट्स
- प्रयागराज महाकुंभ में सेक्टर 7 और 8 के अद्भुत पंडाल आकर्षण का केंद्र हैं
- उत्तर प्रदेश दर्शन मंडपम में बिना शुल्क के धार्मिक स्थलों का भ्रमण करें
- शॉपिंग और खान-पान का भी मज़ा लें उत्तर प्रदेश दर्शन मंडपम में
प्रयागराज: प्रयागराज में पिछले एक महीने से महाकुंभ मेला चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां सनातन धर्म से जुड़े प्रमुख अखाड़ों और साधु-संतों के तप के साथ-साथ श्रद्धालुओं के लिए की गई विशेष तैयारियां भी आकर्षण का केंद्र हैं. लेकिन इस मेले में सेक्टर 7 और 8 अपने अद्भुत पंडालों की वजह से लोगों को अपनी ओर खींच रहे हैं.
सेक्टर 7 और 8 में स्थित उत्तर प्रदेश दर्शन मंडपम में आप बिना किसी शुल्क के लगभग 1 घंटे के भीतर पूरे उत्तर प्रदेश का भ्रमण कर सकते हैं. जिसमें आपको उत्तर प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थान जैसे कि लूप देवी, बड़े हनुमान मंदिर, कल्याणी माता मंदिर ,अयोध्या का प्रभु श्री राम का मंदिर, बनारस का काशी विश्वनाथ का मंदिर या फिर उत्तर प्रदेश के प्रमुख धार्मिक पर्यटन केंद्रों को देखना हो उसकी बनावट देखते हो तो उत्तर प्रदेश दर्शन मंडपम में आप देख सकते हैं. ये पूरे उत्तर प्रदेश को रिप्रेजेंट कर रहा है.
साथ में करें शॉपिंग और एंटरटेनमेंट
उत्तर प्रदेश दर्शन मंडपम में न केवल धार्मिक पर्यटन देख सकते हैं बल्कि यहां पर मौजूद उत्तर प्रदेश से बनाए जा रहे प्रमुख सर्किटो को भी दिखाया गया है. जिसमें ब्रज सर्किट, रामायण सर्किट, बौद्ध सर्किट, जैन सर्किट, कबीर पंथ सर्किट या क्राफ्ट सर्किट हो सभी को एक कम से आने वाले श्रद्धालुओं को निर्माण कर दिखाया जा रहा है.
शॉपिंग और खान-पान का भी मज़ा
इसके अलावा, इसी पंडाल में आपको शॉपिंग और खान-पान का भी मज़ा मिल सकता है. यहाँ उत्तर प्रदेश के प्रमुख उत्पादों और खान-पान के स्टॉल लगाए गए हैं, ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को एक ही जगह पर पूरे उत्तर प्रदेश के दर्शन हो सकें और उनका मन बदले. इससे प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
Location :
Allahabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 11:01 IST
फ्री में घूम सकते हैं पूरा उत्तर प्रदेश! बस इस दिन से पहले पहुंच जाएं महाकुंभ