Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 12:56 IST
Jabalpur Bhopal Flight News: जबलपुर के हवाई यात्रियों सहित महाकौशल के लिए यह अच्छी खबर है. जबलपुर से भोपाल के लिए इंडिगो की सप्ताह में तीन दिन विमान सेवा शुरू होने जा रही है. यात्री एक घंटे में सफर तय कर सकेंगे...और पढ़ें
जलबपुर भोपाल फ्लाइट शेड्यूल.
हाइलाइट्स
- जबलपुर से भोपाल के लिए फ्लाइट सेवा जल्द
- इंडिगो की फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन चलेगी
- जबलपुर से भोपाल का सफर 1 घंटे में पूरा होगा
जबलपुर. यदि आप जबलपुर से भोपाल जाना चाहते हैं, तो अब हवाई मार्ग से भी आप पहुंच सकते हैं. दरअसल जबलपुर से भोपाल के लिए 1 मार्च से विमान सेवा शुरू होने जा रही है. इसके बाद जबलपुर से आठवां शहर भोपाल विमान सेवा से जुड़ जाएगा. हालांकि, इसके पहले भोपाल के लिए फ्लाइट थी, जो बंद कर दी गई थी.
जबलपुर से भोपाल के लिए लंबे समय से विमान सेवा प्रारंभ करने की मांग की जा रही थी. ऐसे में जबलपुर के हवाई यात्रियों सहित महाकौशल के लिए अच्छी खबर है. जबलपुर से भोपाल के लिए इंडिगो की सप्ताह में तीन दिन विमान सेवा शुरू होने जा रही है. हवाई यात्री महज 1 घंटे में सफर पूरा कर सकेंगे.
इस तरह हो सकता है शेड्यूल
जानकारी के मुताबिक, इंडिगो का विमान सप्ताह के तीन दिन शनिवार, मंगलवार और गुरुवार को भोपाल के लिए उड़ान भरेगा. जो भोपाल से शाम 5:50 पर रवाना होगा. 1 घंटे का सफर तय करने के बाद शाम 6:55 मिनट पर जबलपुर एयरपोर्ट पहुंचेगा. जबकि यही विमान 30 मिनट जबलपुर एयरपोर्ट में रुकने के बाद रात 7:15 पर भोपाल के लिए उड़ान भरेगा और रात 8:15 बजे भोपाल में यात्रियों को पहुंचाएगा.
अभी इन शहरों के लिए जबलपुर से उड़ान
फिलहाल, जबलपुर के लिए इंदौर, हैदराबाद, मुंबई, दिल्ली और जगदलपुर के लिए प्रतिदिन जबलपुर से फ्लाइट उपलब्ध है. जबकि, बेंगलुरु के लिए सप्ताह में चार दिन और हैदराबाद के लिए सप्ताह में तीन दिन विमान सेवा जबलपुर से उपलब्ध होती है. वहीं, अब 1 मार्च से भोपाल के लिए फ्लाइट शुरू होने के बाद आवागमन में हवाई यात्रियों को राहत मिलेगी, साथ ही समय में भी बचत होगी.
समय ऐसा निर्धारित हो, भोपाल से पुणे भी जा सकें
वायु सेवा संघर्ष समिति के संयोजक हिमांशु खरे ने इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने बताया जबलपुर को प्रथम दृष्टि में पुणे, अहमदाबाद, कोलकाता, चेन्नई आदि शहरों से जोड़ने की आवश्यकता है, क्योंकि उक्त वायु मार्ग पर यात्रियों की बड़ी संख्या है. एयरलाइन कंपनियों के लिए भी यह मार्ग बेहद लाभदायक सिद्ध होंगे. उन्होंने कहा कि यदि जबलपुर, भोपाल रूट का किराया नागरिकों के बजट में रहे, तब यहां से फ्लायर्स की संख्या बढ़ेगी. इतना ही नहीं जबलपुर-भोपाल फ्लाइट के समय को ऐसा निर्धारित किया जाए, जिससे भोपाल से पुणे तक की कनेक्टेड फ्लाइट मिल सके.
Location :
Jabalpur,Madhya Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 12:56 IST