Last Updated:February 12, 2025, 12:55 IST
Kirodi Lal Meena: किरोड़ी लाल मीणा ने जयपुर के आमागढ़ में बयान दिया था कि उनकी जासूसी हो रही है और फोन टैपिंग के गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किरोड़ी लाल मीणा को कारण बताओ नोटिस दिया था...और पढ़ें
![मैं सच्चा सिपाही हूं... किरोड़ी लाल का पार्टी को जवाब, फोन टैपिंग पर दिए सबूत मैं सच्चा सिपाही हूं... किरोड़ी लाल का पार्टी को जवाब, फोन टैपिंग पर दिए सबूत](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/CIBIL-2025-02-55e6e73cd00ebec3e87a862b499ba5a4.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
किरोड़ी लाल मीणा ने पार्टी की नोटिस का दिया जवाब.
हाइलाइट्स
- राजस्थान सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने पार्टी की नोटिस का दिया जवाब.
- किरोड़ी लाल मीणा ने खुद को पार्टी का सच्चा सिपाही बताया.
- किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार पर लगाया था फोन टैपिंग का आरोप.
जयपुरः राजस्थान सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने नोटिस के जवाब की मियाद पूरी होने से पहले जवाब जारी कर दिया है. किरोड़ी लाल मीणा ने प्रदेश नेतृत्व से मिली नोटिस का जवाब ई-मेल के जरिए भेजा है. उन्होंने खुद को पार्टी का सच्चा सिपाही बताते हुए बयान को लेकर स्पष्टीकरण भी दिया है. राजस्थान सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, प्रभारी राधा मोहनदास अग्रवाल और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सहित सभी ई-मेल के माध्यम से जवाब भेजा है. जवाब में उन्होंने कहा कि समाज के बीच भाषण दिया था, किसी ने वायरल कर दिया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक किरोड़ी लाल मीणा को बीते मंगलवार की सुबह नोटिस की हार्ड कॉपी मिली थी. किरोड़ी ने अपने आप को पार्टी का सिपाही बताया. बता दें कि आज मीणा के जवाब देने की अवधि की मियाद खत्म हो रही है. बताया जा रहा है मीणा ने अपने जवाब में पार्टी की छवि खराब करने से इनकार किया है. इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी जवाब दिया है. जवाब में फ़ोन टेपिंग के सबूत दिए. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक कार्यक्रम में बात कही थी. किसी ने वीडियो वायरल कर दिया था.
बता दें कि किरोड़ी लाल मीणा ने जयपुर के आमागढ़ में बयान दिया था कि उनकी जासूसी हो रही है और फोन टैपिंग के गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किरोड़ी लाल मीणा को कारण बताओ नोटिस दिया था, जिसका आज उन्होंने जवाब दिया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा भेजे गए नोटिस में किरोड़ी लाल मीणा को तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा गया था. पार्टी ने यह कदम तब उठाया जब किरोड़ी लाल मीणा लगातार अपनी ही सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे और आरोप लगा रहे थे.
First Published :
February 12, 2025, 12:55 IST