Agency:News18 Haryana
Last Updated:February 12, 2025, 12:54 IST
Maha Kumbh railway News: महाकुंभ के दौरान संगम स्टेशन के अस्थायी बंद होने की खबरें वायरल हो रही हैं, लेकिन डीआरएम विनोद भाटिया ने स्पष्ट किया कि यह महज सुरक्षा उपाय है. कोई ट्रेन रद्द नहीं की गई, बल्कि यात्रियो...और पढ़ें
प्रयागराज महाकुंभ संग स्टेशन के बंद होने की खबर के बाद अंबाला रेल मंडल डीआरएम ने
हाइलाइट्स
- प्रयागराज स्टेशन बंद होने की खबरें फैली हैं.
- संगम स्टेशन अस्थायी रूप से बंद, ट्रेनें कैंसिल नहीं.
- महाकुंभ के लिए 14 स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं.
महाकुंभ. संगम स्टेशन के बंद होने की कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं, जो श्रद्धालुओं के मनोबल को घटा रही हैं. दरअसल, इन वीडियो में बताया जा रहा है कि प्रयागराज में स्टेशन को बंद कर दिया गया है, लेकिन असलियत कुछ और ही है.
इन वायरल हो रही फेक वीडियो को लेकर अब अंबाला रेल मंडल के डीआरएम ने भी लोगों को जानकारी दी है. लोकल 18 को जानकारी देते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डीआरएम विनोद भाटिया ने बताया कि ये सिर्फ अफवाह है. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए माह स्नान से एक दिन पहले संगम स्टेशन को टेंपरेरली बंद किया जाता है.
स्टेशन बंद, लेकिन ट्रेनें नहीं कैंसिल
उन्होंने बताया कि संगम स्टेशन घाट से मात्र 1.5 किलोमीटर की दूरी पर है. सुरक्षा कारणों से इसे अस्थायी रूप से बंद किया जाता है, लेकिन इसके लिए किसी भी ट्रेन को कैंसिल नहीं किया जाता. महासंगम में घाट के पास लगते आठ स्टेशनों पर ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया जाता है. इससे हादसे का खतरा नहीं रहता और श्रद्धालु आराम से अपनी पूरी श्रद्धा के साथ माह स्नान कर सकते हैं.
श्रद्धालुओं के लिए अतिरिक्त ट्रेनें
डीआरएम ने बताया कि अंबाला डिवीजन से भी कई एक्स्ट्रा ट्रेन चलाई गई हैं, ताकि श्रद्धालु आराम से दर्शन कर सकें. महाकुंभ में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए अंबाला से 14 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं. इसके अलावा, पहले से चल रही नियमित ट्रेनों का संचालन भी जारी है.
12 लाख यात्रियों को पहुंचाया गया मंजिल तक
उन्होंने बताया कि 9 तारीख को रेलवे स्टेशन से लगभग 12 लाख यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाया गया, जो एक बड़ी उपलब्धि है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष हेल्थ चेकअप कैंप लगाए गए हैं और खाने की पूरी व्यवस्था की गई है.
फेक वीडियो से बचें, अफवाहों पर न दें ध्यान
डीआरएम विनोद भाटिया ने स्पष्ट किया कि वायरल हो रही वीडियो अधूरी जानकारी के साथ फैलाई जा रही हैं. किसी भी प्रकार की कोई भी ट्रेन कैंसिल नहीं की गई है. न सिर्फ अंबाला बल्कि पूरे भारत से महाकुंभ के लिए किसी ट्रेन को रद्द नहीं किया जा रहा है.
First Published :
February 12, 2025, 12:54 IST