Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 12:57 IST
Ayodhya News : अयोध्या में माघ शुक्ल पूर्णिमा पर श्रद्धालु सरयू नदी में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. सरयू घाट से लेकर राम मंदिर तक जाने वाले रामपथ मार्ग पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अलग-अलग रूट निर्धारित किए ...और पढ़ें
सरयू घाट
हाइलाइट्स
- अयोध्या में माघ पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालु पहुंचे.
- श्रद्धालु सरयू नदी में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं.
- प्रशासन ने भीड़ नियंत्रित करने के लिए रूट निर्धारित किए.
अयोध्या : आज माघ पूर्णिमा के मौके पर प्रयागराज महाकुंभ के साथ-साथ अन्य धर्मनगरियों के स्नान घाटों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. अयोध्या में राम की पैड़ी पर सुबह से ही लोग सरयू नदी में स्नान के लिए पहुंच रहे श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है. दूर-दूर से लोग मां सरयू में आस्था की डुबकी लगाने के लिए आ रहे हैं. माघ पूर्णिमा के दिन पवित्र नदियों में स्नान का विशेष महत्व बताया गया है. भीड़ के कारण जो लोग प्रयागराज नहीं जा पा रहे हैं वे अयोध्या में राम की पैड़ी पर सरयू में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं. आज के दिन लोग प्रयागराज महाकुंभ में जहां त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं तो वही लाखों की संख्या में श्रद्धालु सुबह 3:00 बजे से ही सरयू तट पर आस्था की डुबकी लगाकर दान पूर्ण कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं.
माघ पूर्णिमा के मौके पर लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु सरयू में स्नान कर मठ-मंदिरों में दर्शन पूजन कर रहे हैं. आलम यह है कि साकेत पेट्रोल पंप नेशनल हाईवे से लेकर सरयू घाट और राम मंदिर तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है. प्रशासन ने इस दौरान पुख्ता इंतजाम किए हैं लेकिन श्रद्धालुओं के भारी भीड़ के आगे प्रशासन के इंतजाम भी नाकाफी साबित हो रहे हैं.
3 बजे से शुरू हुआ स्नान
घाट पुरोहित ओमप्रकाश पांडे ने बताया कि सुबह 3:00 से कई लाख श्रद्धालुओं ने आज माघ पूर्णिमा के मौके पर सरयू तट पर आस्था की डुबकी लगाई है. धार्मिक मान्यता है कि माघ महीने में गंगा स्तोत्र का जाप और गंगा स्तुति करने से व्यक्ति को शुभ फल की प्राप्ति होती है. साथ ही उस व्यक्ति को भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है और वह व्यक्ति जीवन-मृत्यु के चक्र से मुक्त हो जाता है.
श्रद्धालुओं ने सीएम योगी को कहा धन्यवाद
माघ पूर्णिमा के मौके पर देश के कोने-कोने से अयोध्या पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि आज हम लोग सरयू में स्नान कर रहे हैं. पुण्य अर्जित कर रहे हैं. दान-पुण्य, पूजा-पाठ कर रहे हैं. बहुत अच्छा लग रहा है. योगी जी ने बहुत अच्छी व्यवस्था की है. किसी प्रकार की कोई समस्या स्नान करने में नहीं आ रही है.
Location :
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 12:57 IST
माघ पूर्णिमा पर आस्था का महाकुंभ, लाखों की संख्या में अयोध्या पहुंचे श्रद्धालु