Last Updated:February 12, 2025, 11:03 IST
Bihar Board 10th Exam Tips: बिहार बोर्ड की 10 वीं की परीक्षा निकट हैं, ऐसे में गणित के पेपर को लेकर छात्रों के मन में कुछ डर सा बना रहता है, इसके लिए गणित के टीचर ने कुछ टिप्स दिए हैं, इनके जरिए विद्यार्थी अपन...और पढ़ें
प्रतीकात्मक तस्वीर
हाइलाइट्स
- गणित के टीचर ने 10वीं बोर्ड एग्जाम के लिए टिप्स दिए.
- रिवीजन पर फोकस करें, नई चीजें न पढ़ें
- समय प्रबंधन से पेपर हल करें, सवाल छोड़ें नहीं
पूर्वी चंपारण: बिहार बोर्ड के दसवीं की परीक्षा करीब हैं. ऐसे में अंतिम समय में बच्चों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं. खासकर गणित विषय को लेकर संशय विद्यार्थियों के मन में रहता है. ऐसे में छात्रों की परेशानियों को देखते हुए टॉपर गुरु अब्दुल कादिर ने कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं और मैथ के पेपर को हल करने की आसान प्रक्रिया भी बताई है, जिससे अधिक मार्क्स प्राप्त किए जा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं.
रिवीजन पर करें फोकस
लोकल18 से बातचीत में गणित के शिक्षक अब्दुल कादिर बताते हैं, कि अंतिम समय में सिर्फ रिवीजन करें. नई चीजों को अब नहीं पढ़ें. इस समय में शारीरिक और मानसिक तौर पर फिट रहना भी जरूरी है. इसलिए संतुलित आहार और अच्छी नींद अवश्य लें.
ये टॉपिक जरूर देख लें, आ जाएंगे अच्छे मार्क्स
अब्दुल कादिर ने कहा, कि अंतिम समय में बच्चों को सांख्यिकी देखना चाहिए. स्टैटिस्टिक्स के बाद त्रिकोणमिति देख लेना चाहिए, इससे ज्यादा सवाल आते हैं, साथ ही त्रिभुज का प्रमेय जरूर देख लेना चाहिए, क्योंकि हर साल 5 नंबर का सवाल इससे आता ही है. ग्राफ पर काम कर लेना चाहिए 5 नंबर का ये भी आता ही है. ऑब्जेक्टिव के लिए लगातार मॉडल सेट से प्रैक्टिस करते रहना चाहिए. सबसे जरूरी है, कि बच्चे फॉर्मूला का रिवीजन जरूर कर लें, क्योंकि यह याद रहेगा तभी सवाल सॉल्व कर पाएंगे. आसान में रियल नंबर, बहुपद इत्यादि चीजों का प्रैक्टिस भी कर लेना चाहिए.
पेपर ऐसे करें हल
मैथ गुरु अब्दुल कादिर ने बताया पेपर सॉल्व करने का पहला तरीका है, कि शांत मन से पहले सवाल को पढ़ें. क्योंकि कई बार सवाल घुमा कर पूछ लिया जाता है. अगर ध्यान से पढ़ा नहीं जाएगा तो गलत बना कर चले आएंगे और इसके बाद सबसे मुख्य चीज है एग्जाम हॉल में टाइम मैनेज करना. शुरू से ही टाइम मैनेज करना पड़ेगा. इसके लिए फॉर्मूला यह है कि सवा तीन घंटे में 15 मिनट सवाल को पढ़ने के लिए उपयोग करें, 1 घंटे में बच्चे ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन करें, 1 घंटे में शॉर्ट को करें और 1 घंटे में लॉन्ग को सॉल्व करें, तब जा कर समय रहते पूरे सवालों का जवाब दिया जा सकता है.
सवाल छोड़ें नहीं
आगे वे कहते हैं, कि कई बार विद्यार्थी ये सोच कर सवाल छोड़ देते हैं कि जो समय शेष है उतने में वह हल नहीं हो पाएगा. ऐसा नहीं करें बल्कि जितना स्टेप सॉल्व हो सकता है, अंतिम मिनट तक में कर दें. अगर स्टेज एक्यूरेट रहा तो कुछ मार्क्स प्राप्त हो जाएगा.
Location :
Motihari,Purba Champaran,Bihar
First Published :
February 12, 2025, 11:03 IST