Last Updated:February 12, 2025, 13:24 IST
Anil Sharma On Priyanka Chopra: फिल्ममेकर अनिल शर्मा ने प्रियंका चोपड़ा को सनी देओल की फिल्म 'द हीरो' से बॉलीवुड में लॉन्च किया था. इसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस के साथ कभी काम नहीं किया. हाल ही में अनिल शर्मा ने ...और पढ़ें
![प्रियंका चोपड़ा संग दोबारा क्यों नहीं किया काम? अनिल शर्मा ने बताई वजह प्रियंका चोपड़ा संग दोबारा क्यों नहीं किया काम? अनिल शर्मा ने बताई वजह](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/1-2025-02-e0fc8ef0d405abf09ee8c24ae0bd53d6.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
अनिल शर्मा ने प्रियंका चोपड़ा को किया था लॉन्च.
हाइलाइट्स
- अनिल शर्मा ने 'द हीरो' से प्रियंका चोपड़ा को लॉन्च किया था.
- प्रियंका चोपड़ा के साथ दोबारा काम न करने की बताई वजह.
- अनिल शर्मा ने बताया प्रियंका चोपड़ा संग कैसा है उनका रिश्ता.
नई दिल्ली. प्रियंका चोपड़ा ग्लोबल स्टार बन गई हैं. वह इन दिनों हॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर रही हैं. हाल ही में फिल्ममेकर अनिल शर्मा ने प्रियंका चोपड़ा के साथ अपने संबंधों के बारे में बात की. उन्होंने एक्ट्रेस के साथ ‘द हीरो’ फिल्म में काम किया था. इसमें सनी देओल भी नजर आए थे. अनिल शर्मा ने बताया कि ‘द हीरो’ के बाद उन्होंने प्रियंका चोपड़ा के साथ काम क्यों नहीं किया.
Vickey Lalwani के साथ इंटरव्यू के दौरान अनिल शर्मा ने बताया, ‘प्रियंका चोपड़ा की सफलता में मेरा कोई हाथ नहीं है. उन्होंने अपने दम पर सफलता पाई है. वह बहुत टैलेंटेड है. जब कोई टैलेंटेड होता है, तो जीवन में कोई ऐसा इंसान आ जाता है, जो उन्हें आगे बढ़ने के लिए पुश करता है. हो सकता है कि उनकी लाइफ में वह इंसान मैं हूं. आज भी हम दोनों एक-दूसरे के कॉन्टैक्ट में हैं. उनके साथ मेरा पारिवारिक संबंध है.’
प्रियंका संग दोबारा क्यों नहीं किया काम?
अनिल शर्मा से पूछा गया कि उन्होंने ‘द हीरो’ के बाद प्रियंका चोपड़ा के साथ काम क्यों नहीं किया. इस पर फिल्ममेकर ने कहा, ‘मैं उन्हें कौन-सी पिक्चर में लेता? ऐसा मौका मिला ही नहीं. जब प्रियंका चोपड़ा इतनी बड़ी स्टार बन गईं, तो उनके लायक रोल भी तो होना चाहिए ना? गदर के टाइम पर तो वह थी नहीं. गदर के बाद वह आई थीं. द हीरो से मैंने उन्हें लॉन्च किया था. उसके बाद मैंने ऐसी कौन-सी फिल्म बनाई, जिसमें मैं उन्हें कास्ट करूं. वह बड़ी स्टार बन गई थीं और उनके लायक रोल होना चाहिए.’
अनिल शर्मा ने बताई वजह
फिल्ममेकर ने आगे बताया कि जब वह ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ बना रहे थे, तो उनका फोकस नई लड़की को लॉन्च करने पर था. इसलिए उन्होंने दिव्या खोसला को रोल दे दिया. उस समय कैटरीना कैफ नई आई थीं, तो उन्हें ‘अपने’ फिल्म में एक छोटा सा रोल दे, जबकि सनी देओल की पत्नी का किरदार शिल्पा शेट्टी को मिला. अनिल शर्मा ने माना कि उन्हें सही नहीं लगा कि वह इस तरह के रोल्स प्रियंका को ऑफर करें. हालांकि, उनका यह भी कहना है कि अगर वह ऑफर करते, तो प्रियंका चोपड़ा स्वीकार भी कर लेतीं.
First Published :
February 12, 2025, 13:24 IST
प्रियंका चोपड़ा संग दोबारा क्यों नहीं किया काम? अनिल शर्मा ने बताई वजह