Agency:News18Hindi
Last Updated:February 12, 2025, 16:16 IST
14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाना है और इस बार एक ऐसा स्पेशल गिफ्ट लोकप्रिय हो रहा है, जिसे कोई मना नहीं कर सकता. यूथ में यह गिफ्ट तेजी से पसद लोकप्रिय हो रहा है. इस पापुलर गिफ्ट में गुलाब फूल और मैसेज के स...और पढ़ें
![वैलेंटाइन डे पर ऐसा स्पेशल गिफ्ट कि कोई मना नहीं कर सकता, यूथ में अनोखा क्रेज वैलेंटाइन डे पर ऐसा स्पेशल गिफ्ट कि कोई मना नहीं कर सकता, यूथ में अनोखा क्रेज](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/12v-2025-02-0ca047e9dda74fff577904842a0f74c6.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
वैलेंटाइन डे पर स्पेशल गिफ्ट की डिमांड बढ़ी.
हाइलाइट्स
- इस बार वैलेंटाइन पर फूल के साथ पौधे भी गिफ्ट किए जा रहे हैं।
- युवा ईको-फ्रेंडली वैलेंटाइन मना रहे हैं।
- वैलेंटाइन वीक में फूलों की ख़ूब डिमांड है।
मेरठ. आजकल वैलेंटाइन वीक चल रहा है. वैलेंटाइन वीक को सेलिब्रेट करने के लिए लोग अपने परिजनों को फूल देकर अपनी भावनाओं का इज़हार कर रहे हैं. आमतौर पर युवा अपने प्रियजनों को गुलाब का फूल देते हैं, लेकिन इस बार फूल के साथ लोग पौधे भी एक-दूसरे को दे रहे हैं. युवाओं का कहना है कि वे ईको-फ्रेंडली वैलेंटाइन मना रहे हैं. न्यूज़ 18 ने एक शॉप विज़िट की तो वहां चारों ओर सिर्फ और सिर्फ फूल ही नज़र आ रहे थे. 80 से लेकर 8000 रुपए तक के गुलदस्ते यहां मिल रहे हैं. देशी के साथ विदेशी फूलों की भी ख़ूब डिमांड है. ऑस्ट्रेलिया, पोलैंड और थाईलैंड के फूल भी ख़ूब ट्रेंड कर रहे हैं. सदाबहार रोज़ और रजनीगंधा के फूल लेकर भी लोग अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस कर रहे हैं.
वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज़ डे से हुई थी. रोज़ डे, प्रपोज़ डे, चॉकलेट डे, टेड्डी डे सहित कई अन्य दिनों को भी सेलिब्रेट किया जा रहा है. कोई अपनी मां को गिफ्ट और फूल दे रहा है तो कोई अपने प्रेमी या प्रेमिका को गिफ्ट और फूल दे रहा है. न्यूज़ 18 से बात करते हुए एक महिला ने कहा कि वे अपने पति के लिए फूल लेने आई हैं. लोगों ने कहा कि फूलों की ज़ुबां नहीं होती, फूल ही सारे शब्द बोल देते हैं. वाकई में हिंदुस्तानी हर फेस्टिवल को उसी जोश और उत्साह के साथ मनाते हैं. यही है इंडियन कल्चर जिसकी दुनिया मुरीद है. वैलेंटाइन वीक के मौके पर कुछ पुराने गाने भी ट्रेंड हो रहे हैं जैसे “फूल तुम्हें भेजा है ख़त में” और “फूल नहीं मेरा दिल है”. वाकई में सच ही कहा गया है, “मधुबन ख़ुशबू देता है, ये औरों को जीवन देता है.”
वैलेंटाइन वीक: प्यार का जश्न
वैलेंटाइन वीक हर साल 7 फरवरी से 14 फरवरी तक मनाया जाता है. इस हफ्ते में प्यार और रिश्तों का जश्न मनाया जाता है. हर दिन का एक खास मतलब होता है. आइए जानते हैं इस हफ्ते के हर दिन के बारे में:
रोज डे (7 फरवरी): इस दिन लोग अपने प्यार को गुलाब का फूल देकर अपने दिल की बात कहते हैं.प्रपोज डे (8 फरवरी): इस दिन लोग अपने प्यार का इज़हार करते हैं और अपने दिल की बात सामने रखते हैं.
चॉकलेट डे (9 फरवरी): इस दिन लोग अपने प्यार को चॉकलेट देकर मीठे रिश्ते की शुरुआत करते हैं.
टेडी डे (10 फरवरी): इस दिन लोग अपने प्यार को टेडी बियर गिफ्ट करते हैं, जो उनके रिश्ते की मासूमियत को दर्शाता है.
प्रॉमिस डे (11 फरवरी): इस दिन लोग अपने प्यार से वादे करते हैं और अपने रिश्ते को मजबूत बनाने का संकल्प लेते हैं.
हग डे (12 फरवरी): इस दिन लोग अपने प्यार को गले लगाकर अपने प्यार का इज़हार करते हैं.
किस डे (13 फरवरी): इस दिन लोग अपने प्यार को किस करके अपने रिश्ते को और गहरा बनाते हैं.
वैलेंटाइन डे (14 फरवरी): इस दिन लोग अपने प्यार का जश्न मनाते हैं और एक-दूसरे के साथ समय बिताते हैं. वैलेंटाइन वीक प्यार और रिश्तों को मजबूत बनाने का एक खास मौका है. इस हफ्ते को खास बनाने के लिए आप भी अपने प्यार के साथ इन दिनों को सेलिब्रेट कर सकते हैं.
Location :
Meerut,Meerut,Uttar Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 16:16 IST
वैलेंटाइन डे पर ऐसा स्पेशल गिफ्ट कि कोई मना नहीं कर सकता, यूथ में अनोखा क्रेज