Last Updated:February 12, 2025, 16:15 IST
दिल्ली मेट्रो में एक युवक को झांसा देकर 1.60 लाख रुपये लूटने वाले समीर शेख और जुलमल शेख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 56 हजार रुपये और गूगल पिक्सल फोन बरामद किया है.
हाइलाइट्स
- दिल्ली मेट्रो में युवक से 1.60 लाख रुपये लूटे गए.
- पुलिस ने समीर शेख और जुलमल शेख को गिरफ्तार किया.
- पुलिस ने 56 हजार रुपये और गूगल पिक्सल फोन बरामद किया.
Crime News: आप भी दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं तो सावधान हो जाएं. कहीं ऐसा ना हो कि हमदर्दी दिखाने के चक्कर में एक ऐसा जख्म मिल जाए कि भविष्य में आप किसी अपने पर भी भरोसा न कर पाए. जी हां, मध्य दिल्ली से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक शख्स अपने आंसू दिखाकर सामने वाले को बेहद गहरा जख्म दे गया. जख्म भी ऐसा है कि उससे उभर पाना किसी के लिए आसान नहीं है.
दरअसल यह मामला, नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर तीन के करीब का है. सुबह करीब 6:45 बजे उत्तर प्रदेश मूल का एक युवक मेट्रो के गेट नंबर तीन से बाहर निकल रहा था. इसी दौरान, उसने देखा कि एक युवक बेहद घबराया हुआ है. करीब पहुंचने पर घबराए हुए शख्स ने इस युवक को रोक लिया और बोला कि उसके पास डेढ़ लाख रुपए हैं, उसे डर लग रहा है कि कहीं उसके रुपए कोई लूट न ले.
इसी बीच, तीसरा शख्स वहां रोते हुए पहुंचा और बोला कि उससे 1.60 लाख रुपए लूट लिए हैं. इसके बाद, दोनों शख्स ने पीडि़त को भी सलाह दी कि वह अपना कैश चेक कर ले. पीडि़त को पूरी तरह से झांसे में लेने के बाद दोनों शख्स उसे लेकर दरियागंज के एक एटीएम में लेकर गए और उससे उसका बैंक बैलेंस चेक करने के लिए कहा. इसके बाद, दोनों ने बहाने से उसका फोन और एटीएम कार्ड ले लिया और वहां से भाग गए.
कुछ देर बाद, पीडि़त को पता चला कि उसके एकाउंट से 1.60 लाख रुपए निकाल लिए गए हैं. यह पता चलते ही पीडि़त के पैरों तले जमीन खिसक गई. वह भागा-भागा कमला मार्किट पुलिस स्टेशन पहुंचा और पूरे वाकिए से पुलिस को अवगत कराया. पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरू कर दी. सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर दोनों आरोपियों की तस्वीर पुलिस को मिल गए.
इसके बाद, स्थानीय मुखबिरों और इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की मदद से पुलिस दोनों आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब हो गई. दोनों आरोपियों को कमला मार्किट पुलिस ने दिल्ली के बवाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार हुए आरोपियों की पहचान समीर शेख और जुलमल शेख के रूप में हुई है. पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर 56 हजार रुपए और गूगल पिक्सल फोन बरामद कर लिया है.
First Published :
February 12, 2025, 16:15 IST