Last Updated:February 12, 2025, 16:14 IST
UP Crime News: उत्तर प्रदेश की एक जिले की जेल सुर्खियों में आ गई है. अब आप सोच रहे होंगे कि क्या कोई कैदी भाग गया तो बता दें, नहीं ऐसा कुछ नहीं है. बल्कि यहां के जेलर के साथ कुछ ऐसा हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- महिला ने जेलर पर शोषण और उत्पीड़न के आरोप लगाए.
- जेलर पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप.
- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ घटना का वीडियो.
एटा (रविकांत शर्मा): उत्तर प्रदेश से एक अजीबोरीब मामला सामने आया है. यहां की एक जिले की जेल सुर्खियों में आ गई है. अब आप सोच रहे होंगे कि क्या कोई कैदी भाग गया तो बता दें, नहीं ऐसा कुछ नहीं है. बल्कि यहां के जेलर के साथ कुछ ऐसा हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, सोमवार को जेलर आवास पर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. एक नकाबपोश महिला तमतमाती जेलर आवास पहुंची और फिर जमकर हंगामा किया. आइए जानते हैं आखिर कौन हैं ये जेलर और महिला ने क्यों हंगामा खड़ा किया…
जेलर महिला में हुई खींचतान
मामला एटा जिले का है. सोमवार देर शाम एक महिला जिला जेलर के आवास पर पहुंची. गेट पर खड़े सिपाही ने महिला को बहुत रोकने की कोशिश की. इसके बाद भी महिला जेल का गेट खोलकर अंदर घुस गई. कुछ ही देर में वो जेलर के कमरे पर पहुंच गई. हंगामा करते हुए जेलर को कमरे से बाहर निकाल लिया. दोनों में काफी खींचतान भी हुई. महिला ने गाली-गलौज की और जेलर पर गंभीर आरोप लगाए. जेलर धक्का मारते हुए गेट के अंदर चले गए और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. पूरे मामले में जेलर से बात करने का प्रयास किया. उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया और बाद में जानकारी देने की बात कहीं है.
यह है पूरा मामला
वहीं, मीडिया के सामने आई महिला ने खुद को आगरा का रहने वाला बताया. उसने बताया कि जेलर प्रदीप कश्यप ने उनका शोषण किया है. महिला ने कहा, वो मुझे कहीं आने-जाने नहीं देते थे. यहां तक कि यह कहते थे कि 11 साल से पत्नी साथ नहीं रह रही, इसलिए अब जो कुछ हो तुम ही हो. जब मैंने कहा कि आपसे काफी छोटी हूं और आपकी पत्नी भी है तो मुझसे क्या मतलब लेकिन यह नहीं माने. जेलर आगरा जेल में तैनात थे तब से जानती हूं. गोरखपुर में भी साथ रही. तीन-चार साल से उन्हें जानती हूं.
संत प्रेमानंद का छलका दर्द, बोले- मुझे आश्रम से निकाल दिया गया था, मेरे पास रहने…
दो बार करवा चुका हमला
जेलर पर गंभीर आरोप लगाते हुए महिला ने आगे कहा कि कई साल से उत्पीड़न कर रहे हैं. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं. आरोप लगाए है कि कमरे में बंद करके पिटाई करते हैं और धमकाते हैं. आरोप है कि कुछ माह पहले दो बार हमला भी करवाया. शादी का झांसा तो नहीं दिया, मगर कहीं आने जाने नहीं देते. उसे जेलर से जान का खतरा है. वह गाड़ी से कुचलकर मरवाने की धमकी दे चुके हैं. एक बार मारने के लिए एक युवक को पीछे लगा दिया था, लेकिन वह बच गई.
उसने यह भी आरोप लगाया, मेरे अलावा तीन अन्य लड़कियों के साथ इन्होंने ऐसा ही किया है. तीन लड़कियों को प्रेगनेंट कर चुके हैं, जिसके बाद एक लड़की ने परेशान होकर जान दे दी. मुझे वह जान से मारने की धमकी देते हैं. हर जगह गुहार लगा ली मगर मेरी कोई नहीं सुनता.
‘सीमा हैदर बनी…,’ बच्चे को देख खुशी से झूम उठा सचिन, पाकिस्तानी भाभी बोलीं- 8 महीने बाद..
अब सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस पर जेल अधीक्षक अमित चौधरी ने संज्ञान लिया. जांच के बाद पूरे प्रकरण की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी है. उन्होंने कहा कि जेलर के ऊपर पहले भी गंभीर आरोप लग चुके हैं.
पहले भी लग चुके हैं आरोप
गौरतलब है, पिछले महीने जेल में तैनात दारोगा राजीव कुमार ने वीडियो वायरल कर जेलर पर उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. आरोप में यह भी कहा था कि छुट्टी देने के लिए लड़कियों की मांग करते हैं. यह वीडियो खूब वायरल हुआ था. डीआइजी जेल ने आगरा जेल के अधीक्षक को जांच के लिए एटा भेजा था. रिपोर्ट डीआइजी को सौंप दी थी. रिपोर्ट में कहा गया था कि दारोगा कोई साक्ष्य उपलब्ध नहीं करा सका. दारोगा को दोषी मानते हुए कासगंज जेल से सम्बद्ध कर दिया गया.
Location :
Etah,Uttar Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 16:13 IST
मुंह बांध जेलर के घर में घुसी महिला, फिर किया ऐसा कांड, बाहर निकलकर हो गया...