Last Updated:February 12, 2025, 16:13 IST
Supersonic Civil Aircraft: राइट बंधुओं ने जब पहली बार हवाई जहाज का आविष्कार किया था तो ट्रैवल की दुनिया बदल गई थी. इसके बाद से अल्ट्रा मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस एयरक्राफ्ट का निर्माण होने लगा है. वैज्ञानिकों ...और पढ़ें
![दिल्ली To पटना 100 नहीं 50 मिनट में पहुंचिए, होली-दिवाली का सफर होगा आसान दिल्ली To पटना 100 नहीं 50 मिनट में पहुंचिए, होली-दिवाली का सफर होगा आसान](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/IGI-Airport-7-2025-02-5a24b6d44bc9ca307096631b76abcd81.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
अमेरिकी एविएशन कंपनी ने पहली बार सुपरसोनिक सिविल एयरक्राफ्ट का सफल परीक्षण करने का दावा किया है.
Supersonic Civil Aircraft: विज्ञान की दुनिया में हर दिन नई इबारत लिखी जा रही है. साइंस का ही कमाल है कि हजारों मील दूर बैठे प्रियजन को पलक झपकते देख लेते हैं और उनसे बातें कर लेते हैं. केवल एक क्लिक पर किसी को भी कहीं भी बैठे इंसान को मैसेज भेज देते हैं. ट्रैवल की दुनिया में भी तब तहलका मचा था, जब राइट ब्रदर्स ने हवाई जहाज का आविष्कार किया था. अब एक बार फिर से नया इनवेंशन एयर ट्रैवल की तस्वीर बदल सकता है. अमेरिकी कंपनी ने सुपरसोनिक कमर्शियल प्लेन का सफल परीक्षण करने का दावा किया है. कंपनी के विशेषज्ञों का दावा है कि इससे हवाई सफर का समय आधा हो जाएगा. मसलन अभी प्लेन से दिल्ली से पटना जाने में 1 घंटा 40 मिनट (100 मिनट) का वक्त लगता है. यदि यह एयरक्राफ्ट एक्शन में आ गया तो महज 50 मिनट में दिल्ली से पटना की दूरी तय की जा सकेगी. ऐसे में होली से लेकर दिवाली और छठ पूजा में घर जाने के लिए ट्रेन में रिजर्वेशन कराने का झंझट नहीं रहेगा. विमानों के फेरों की संख्या भी काफी बढ़ जाएगी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 12, 2025, 16:13 IST