Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 16:19 IST
Lata Mangeshkar Picture: जबलपुर के एक कलाकार 2013 से लता मंगेशकर की तस्वीर बना रहे हैं. अब इसे लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया है. इस तस्वीर के साथ लता मंगेशकर का दिलचस्प किस्सा जुड़ा है.
जबलपुर के कलाकार रामकृपाल नामदेव.
हाइलाइट्स
- रामकृपाल ने 1436 चेहरों से लता मंगेशकर की तस्वीर बनाई.
- पेंटिंग लिम्का और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुई.
- लता मंगेशकर ने पेंटिंग पर ऑटोग्राफ दिया.
जबलपुर: जबलपुर शहर के कलाकार रामकृपाल नामदेव ने अपनी कला से लता मंगेशकर के जीवन से जुड़ी घटनाओं को कैनवास पर उतारा है. उन्होंने 1436 छोटी फोटो से लता मंगेशकर की तस्वीर बनाई है. खास बात यह है यह छोटी फोटो 1 इंच के करीब है. इसके अलावा 930 चेहरों की मदद से भी लता मंगेशकर की तस्वीर बनाई है.
जिसमें 299 चेहरे लता दीदी के हैं, जबकि एक मां सरस्वती का है. जबकि बाकी चेहरे दुनिया भर की विश्व प्रसिद्ध महिलाओं के चेहरे हैं. जिन्होंने अपने क्षेत्र में महानता हासिल की है. इस पेंटिंग को लिम्का बुक आफ रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया हैं. इतना ही नहीं पेंटिंग को एशिया बुक ऑफ रिकार्ड में भी जगह मिली है. इसके पहले किसी ने भी ऐसी पेंटिंग नहीं बनाई थी.
2013 से लता दीदी की बना रहे पेंटिंग, कई रिकॉर्ड
रामकृपाल बताते हैं कि वे लता मंगेशकर के गाने सुना करते थे. उन्हें उनकी आवाज इतनी अच्छी लगने लगी कि उन्हें लता मंगेशकर की पेंटिंग बनाने का विचार आया. इसके बाद उन्होंने एक ऐसी पेंटिंग बनाई, जिसमें लता मंगेशकर के जीवन से जुड़ी हुई जितने भी तस्वीर थी उन्हें मिलाया और एक बड़ी तस्वीर तैयार कर दी. रामकृपाल बताते हैं 2013 से लता दीदी की पेंटिंग बना रहे हैं. पेंटिंग बनाने में बहुत मेहनत लगी.
लता दीदी ने मुलाकात के दौरान कह दी थी यह बात…
रामकृपाल नामदेव बताते हैं. वे अपनी एक पेंटिंग लेकर लता मंगेशकर के पास भी गए थे. शुरुआत में उनकी मुलाकात लता मंगेशकर से नहीं हो पाई और उनके सेक्रेटरी के माध्यम से उन्होंने अपनी एक पेंटिंग लता जी तक पहुंचाई. रामकृपाल ने सेक्रेटरी से कहा था कि यदि लता मंगेशकर इस पर अपने सिग्नेचर कर देती हैं तो बड़ी मेहरबानी होगी, लेकिन लता जी ने यह कहते हुए मना कर दिया कि यह पेंटिंग इतनी अच्छी है कि यदि मैं इस पर साइन कर दूंगी तो उसकी खूबसूरती कम हो जाएगी, लेकिन दोबारा रामकृपाल खुद पेटिंग लेकर पहुंचे, इसके बाद लता जी ने पेटिंग पर आटोग्राफ दे दिया.
कई बड़े शहरों में लगा चुके हैं प्रदर्शनी
उन्होंने बताया लता मंगेशकर के चित्रों की प्रदर्शनी कई बड़े शहरों में लगा चुके हैं. जिसकी शुरुआत जबलपुर से ही 2017 से की. जिसके बाद मुंबई के जहांगीर आर्ट गैलरी, पुल देशपांडे आर्ट गैलरी, दिल्ली में ललित कला अकादमी, कोलकाता की जामिनी राय आर्ट गैलरी, अहमदाबाद में रविशंकर रावल कला भवन सहित कई स्थानों में भी प्रदर्शनी लगा चुके हैं.
Location :
Jabalpur,Madhya Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 16:19 IST
मैं साइन कर दूंगी तो...लता मंगेशकर ने कही थी ऐसी बात! लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड...