Agency:News18Hindi
Last Updated:February 12, 2025, 16:15 IST
Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. इस बीच अरबपति कारोबारी और बिहार के सबसे अमीर शख्स अनिल अग्रवाल ने भी पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई.
![बिहार के सबसे अमीर शख्स पहुंचे महाकुंभ, संगम में लगाई डुबकी, कही ये बात बिहार के सबसे अमीर शख्स पहुंचे महाकुंभ, संगम में लगाई डुबकी, कही ये बात](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/anil-agarwal-2025-02-3449753aa448d9c9052259033279d5b8.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
संगम में डुबकी लगाते अनिल अग्रवाल (फोटो-x@AnilAgarwal_Ved)
हाइलाइट्स
- अनिल अग्रवाल ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई.
- महाकुंभ में श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उमड़ा.
- अग्रवाल ने महाकुंभ की फोटो सोशल मीडिया पर साझा कीं.
Mahakumbh 2025: प्रयागराज के महाकुंभ में हर दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. भारत समेत दुनियाभर से रोजाना लाखों की संख्या में लोग संगम में पवित्र स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. आम लोगों से लेकर अरबपति तक महाकुंभ पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार के सबसे अमीर शख्स माने जाने वाले और वेदांता ग्रुप (Vedanta Group) के चेयरमैन अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) भी महाकुंभ में पहुंचे और पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई.
अनिल अग्रवाल ने सोशल मीडिया के जरिए महाकुंभ में पहुंचने की तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने लिखा, ”मुझे 144 सालों में एक बार होने वाले इस महाकुंभ में शामिल होने का मौक़ा मिला. वहां जबरदस्त जन सैलाब देखा! बच्चे, बूढ़े, महिलाएं, लड़कियां…सभी बिना किसी भय के बस, चले जा रहे हैं. 20-25 मील तक चलना एक असाधारण बात है. हर तरह के विचार इस उत्सव में आते रहे. हमारे पूर्वजों को सद्गति मिले, बच्चों को आशीर्वाद मिले, वे समृद्ध रहें जिससे अपने परिवार का भरण-पोषण बिना किसी रुकावट के कर पाएं.”
नर में नारायण के दर्शन
अनिल अग्रवाल ने आगे लिखा कि दुनिया में कहीं भी ऐसा कोई उदाहरण नहीं कि इतनी भारी संख्या में लोग किसी आस्था के आयोजन में शामिल होते हों, इस जनसैलाब में मुझे नर में नारायण के दर्शन हुए. मैं रात भर महाकुंभ में घूमा. रात 1 बजे, 2 बजे भी लोग बस चले ही जा रहे थे। भक्ति भाव, विश्वास लिए, कि इस स्नान से उनका, उनके बच्चों का जन्म सफल होगा. कुछ व्यक्तिगत कारणों की वजह से मैंने 3 दिनों की इस यात्रा को 1 दिन में पूरा किया. मुझे यह एहसास है कि मुझे इसका 10 गुना मूल्य समाज सेवा करके चुकाना होगा.
मुझे 144 सालों में एक बार होने वाले इस महाकुंभ में शामिल होने का मौक़ा मिला।
वहाँ ज़बरदस्त जन सैलाब देखा! बच्चे, बूढ़े, महिलाएं, लड़कियां… सभी बिना किसी भय के बस, चले जा रहे हैं। 20-25 मील तक चलना एक असाधारण बात है। pic.twitter.com/9KaZaZXQa1
— Anil Agarwal (@AnilAgarwal_Ved) February 12, 2025
महाकुंभ के पवित्र स्नान से मिलेगी शक्ति
अग्रवाल ने कहा, ”कुछ ऐसे दृश्य नजर में आए जो मैं आजीवन नहीं भूल सकता. एक बूढ़ी औरत लकड़ी के सहारे बीसों मील चली जा रही है. एक गर्भवती महिला अपने बच्चे को गोद में लेकर उसी भीड़ का एक हिस्सा है. ये हमारे देश की महिलाओं की ताकत है। इन महिलाओं में मुझे दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती के साक्षात दर्शन हुए. उसी शाम, मैं कुछ यंग एंटरप्रेन्योर्स से भी मिला. उनसे मिलकर मुझे बहुत अच्छा लगा. मैंने उनसे कहा कि हिन्दुस्तान में हर चीज की मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है, आप बड़ा सोचिए. इस महाकुंभ के पवित्र स्नान से आपको शक्ति मिलेगी और आप अपना लक्ष्य प्राप्त करेंगे. उत्तर प्रदेश प्रशासन ने जिस तरह से इस महाकुंभ महापर्व की जिम्मेदारियों को संभाला, वह अद्वितीय है. इतने बड़े जनसमुदाय को संभालना कोई मामूली बात नहीं. मैं तहे दिल से उत्तर प्रदेश सरकार के सभी अफसरों और मैदानी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं. हर हर गंगे !!!”
अनिल अग्रवाल की नेटवर्थ
साल 1954 में जन्में अग्रवाल ने 20 साल की उम्र में पटना छोड़ दिया था और खाली हाथ देश की आर्थिक राजधानी मुंबई आ गए थे. साल 1970 में उन्होंने कबाड़ के कारोबार से अपने करियर की शुरुआत की थी और आज 179,813 करोड़ की कंपनी चला रहे हैं. उनकी अनुमानित कुल संपत्ति 4 अरब डॉलर (3280 करोड़ रुपये) है. 10 दिसंबर 2003 में उन्होंने अपनी कंपनी वेदांता रिसोर्सेज की लंदन स्टॉक एक्सचेंज (LSE) पर लिस्टिंग कराई. लिस्टिंग के समय वेदांता रिसोर्सेज पीएलसी लंदन स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होने वाली पहली भारतीय फर्म थी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 12, 2025, 16:11 IST