![म्यूचुअल फंड की छोटी और मध्यम आकार की योजनाएं निवेशकों को आकर्षित करती रहीं।](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
शेयर बाजार में लगातार उथल-पुथल जारी है, बावजूद इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेशकों ने निवेश जारी रखा। यही वजह है कि जनवरी 2025 में स्मॉल और मिडकैप योजनाओं में तेज प्रवाह के कारण इक्विटी म्यूचुअल फंड ने 39,688 करोड़ रुपये आकर्षित किए। पीटीआई की खबर के मुताबिक, एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों में यह बात सामने आई। हालांकि दिसंबर में दर्ज 41,156 करोड़ रुपये के इनफ्लो से तुलना करें तो इसके मुकाबले जनवरी में यह 3.5 प्रतिशत कम रहा।
नेट इनफ्लो का लगातार 47वां महीना
खबर के मुताबिक, निवेशकों की तरफ से नए फंड निवेश इस सेगमेंट में नेट इनफ्लो का लगातार 47वां महीना भी दर्शाता है। एम्फी के मुताबिक, इक्विटी योजनाओं के भीतर, सेक्टोरल या थीमैटिक श्रेणी ने 9,016 करोड़ रुपये के उच्चतम शुद्ध प्रवाह के साथ निवेशकों को आकर्षित किया, जो दिसंबर में देखे गए 15,331 करोड़ रुपये के प्रवाह से काफी कम है। मिडकैप कैटेगरी में जनवरी 2025 में 5,148 करोड़ रुपये का प्रवाह देखा गया, जबकि स्मॉलकैप कैटेगरी में 5,721 करोड़ रुपये का प्रवाह देखा गया।
एक्सपर्ट का क्या है कहना
मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर-मैनेजर रिसर्च हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि म्यूचुअल फंड की छोटी और मध्यम आकार की योजनाएं निवेशकों को आकर्षित करती रहीं, जिसमें इन क्षेत्रों के प्रति उनकी पसंद को दर्शाया गया। यह ज्यादा रिटर्न की वजह से हुआ। चूंकि दोनों क्षेत्रों में तेज गिरावट देखी गई, इसलिए निवेशकों ने इस अवसर का लाभ उठाने और इन क्षेत्रों में अपना निवेश बढ़ाने का विकल्प चुना होगा।
डेट फंडों में जनवरी में 1.28 लाख करोड़ रुपये का निवेश
बड़ी योजनाएं, जिन्हें कई विशेषज्ञ सुरक्षित दांव के रूप में सलाह दे रहे हैं, में जनवरी में 3,063 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जो दिसंबर में 2,010 करोड़ रुपये था, जबकि बड़ी और मध्यम आकार की कैटेगरी में 4,123 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। इक्विटी के अलावा, डेट फंडों में जनवरी में 1.28 लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जबकि दिसंबर में 1.27 लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ था। गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंडों में 3,751 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। 31 जनवरी, 2025 तक म्यूचुअल फंड के प्रबंधन के तहत कुल परिसंपत्तियां 67. 25 लाख करोड़ रुपये हो गईं, जो दिसंबर 2024 में 66. 93 लाख करोड़ रुपये से अधिक है।