![Mukesh Khanna And Ranveer Allahavadia](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
यूट्यूब की दुनिया के फेमस पॉडकास्टर 'रणबीर अ्ल्लाहाबादिया' इन दिनों विवादों में हैं। रणबीर का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग इसका विरोध कर रहे हैं। बीते दिनों यूट्यूब के एक पॉपुलर शो इंडिया गॉट लेटेंट में शामिल हुए यूट्यूबर ने माता-पिता के शारीरिक संबंधों पर फूहड़ बातें कहीं जिसके बाद लोग भड़क गए। अब ये मामला लगातार तूल पकड़ रहा है और कई प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने भी इसके खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। इससे पहले भी बॉलीवुड के लेजेंड राइटर जावेद अख्तर ने इस तरह की फूहड़ और गालियां से भरी घटिया कॉमेडी स्टाइल की शायराना अंदाज में धज्जियां उड़ाई थीं। बीते दिनों स्टेंडअप कॉमेडियन्स ने जावेद अख्तर को अपने में बुलाया था।
यहां जब उनसे पूछा गया कि कॉमेडी के लिए गालियां कितनी जरूरी हैं? इसके जवाब में जावेद अख्तर ने कहा था, 'मैक्सिको, राजस्थान उड़ीसा और दुनिया में जमीन का हर वो हिस्सा जहां गरीबी के कारण खाना बिल्कुल सादा है। इस सादे खाने को खाने के लिए स्वाद चहिए। तो इस खाने में तेज मिर्च का इस्तेमाल होता है ताकि उसमें कुछ स्वाद भरा जा सके। तो गाली भी भाषा की मिर्च की तरह है। जब भी आपकी भाषा फ्लैट गिर रही हो तो उसमें गाली जोड़ दीजिए। लेकिन अगर आपके पास वाकपटुता है और शब्दों का हेर-फेर समझते हैं तो गाली कोई जरूरी नहीं है।' अब जावेद अख्तर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
क्या है रोस्टिंग कॉमेडी की पूरी कहानी
दरअसल इस मामले की शुरुआत हुई एक यूट्यूब के पॉपुलर शो 'इंडिया गॉट लेटेंट' से। ये शो अपने दोहरे अर्थ की कॉमेडी और बेहिसाब गालियों के लिए जाना जाता है। सामाजिक मर्यादाओं से परे ये शो युवाओं के बीच खासा पॉपुलर है और इसके व्यूज मिलियन में जाते हैं। इतना ही नहीं इस शो की क्लिप्स फेसबुक से लेकर सभी सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं। शो का थीम रोस्टिंग का है। रोस्टिंग का मतलब किसी का मजाक उड़ाना। दरअसल इस रोस्टिंग ट्रेंड की शुरुआत 20 सदी के अंत की मानी जाती है। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में लोग एक सामाजिक जगह पर इकट्ठे होते थे और रैप के जरिए एक दूसरे को रोस्ट कर मनोरंजन करते थे। साल 1949 में 'मर्की शेवेलियन' के सानिध्य में पहला रोस्ट शो बताया जाता है। लेकिन बीते कुछ सालों में इसका चलन बढ़ा। भारत में 'ऑल इंडिया बकैत' (अश्लीलता के कारण बदला हुआ नाम) नाम का 2015 में शो आया। इस शो को अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह ने होस्ट किया था। ये काफी आलोचनाओं से घिरा रहा और खूब पॉपुलर हुआ। इस शो में बॉलीवुड की 100 से बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया। इसके बाद से इसका ट्रेंड भारत में शुरू हो गया।
रोस्टिंग शो पैटर्न से पॉपुलर हुआ 'इंडिया गॉड लेटेंट'
बीते कुछ दिन पहले यूट्यूब पर एक शो आया नाम था 'इंडिया गॉड लेटेंट'। इस शो के सूत्रधार हैं स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना। समय रैना कई साल से कॉमेडी की दुनिया में हैं और कई शो जीत चुके हैं। इस शो में बिना फिल्टर के गालियां और अमर्यादित बातें की जाती थीं और यही शो के हिट होने का मुख्य कारण बना। इस शो की पॉपुलरिटी के बाद कई बॉलीवुड सितारों ने भी इसमें हिस्सा लिया जिनमें राखी सावंत, भारती, टीवी एक्ट्रेस अविका गौर और दिलीप ताहिल जैसे कलाकार शामिल हो चुके हैं।
समय रैना, आशीष विद्यार्थी, शरद सक्सेना और दिलीप ताहिल
कहां से शुरू हुआ पूरा विवाद
दरअसल इंडिया गॉट लेटेंट शो के एक एपिसोड में बीते दिनों फेसम यूट्यूबर रणबीर अल्लाहाबादिया बतौर गेस्ट शामिल हुए थे। इस शो में एक कंटेस्टेंट से रणबीर ने 3 आपत्तिजनक सवाल पूछे। ये सारे सवाल माता-पिता के शारीरिक संबंधों से जुड़े थे और बेहद अमर्यादित थे। लेकिन जब से एपिसोड प्रीमियर हुआ तो कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर इस खास क्लिप को काटकर पोस्ट किया और इसपर आपत्ति जताई। इसके बाद असम और महाराष्ट्र में रणबीर अल्लाहबादिया और समय रैना के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गईं। असल के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वशर्मा ने इस शो पर आपत्ति जताई और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने भी कार्रवाई करने की मांग हुई। ये शो मुंबई के हैबिटेट स्टूडियो में आयोजित किया गया था।
इन बॉलीवुड सितारों ने लगाई लताड़
अब इस इस विवाद के बाद बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज इसकी आलोचना कर रहे हैं। बीते दिनों सुपरस्टार सिंगर बी प्राक ने एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में उन्होंने कहा था कि मुझे बतौर गेस्ट इस शो में जाने का निमंत्रण मिला था लेकिन अब नहीं जाएंगे। वहीं दूसरे सिंगर मीका सिंह ने भी रणबीर के कमेंट को वाहियात बताया है। साथ ही बॉलीवुड एक्टर मुकेश खन्ना ने भी रणबीर के इस बयान को लताड़ते हुए जोरदार फटकार लगाई है। मुकेश खन्ना ने इसको लेकर एक लंबा-चौंड़ा पोस्ट लिखा है।