Last Updated:February 12, 2025, 13:23 IST
Colorful Fish Farming Method: रंगीन मछली पालन आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है, इसके जरिए 1 एकड़ तालाब से 5 से 8 लाख तक की कमाई की जा सकती है. तो चलिए जानते हैं कि इसके पालन की विधि क्या है.
![बहुत आसान है रंगीन मछली पालन का तरीका, इसमें खर्च कम और मुनाफा है ज्यादा! जाने बहुत आसान है रंगीन मछली पालन का तरीका, इसमें खर्च कम और मुनाफा है ज्यादा! जाने](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4971799_cropped_12022025_085853_rangeenmachhliappinformati_2.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
रंगीन मछली पालन
हाइलाइट्स
- रंगीन मछली पालन से 1 एकड़ तालाब में 5-8 लाख की कमाई हो सकती है.
- मछली पालन के लिए वैज्ञानिक तकनीक और उपकरणों की जरूरत होती है.
- सरकार की ओर से आर्थिक मदद भी मिलती है.
सीतामढ़ी:- मछलियां कई प्रकार की होती हैं, और सभी के पालन करने के तरीके अलग- अलग हैं. इन मछलियों के जरिए आप 1 एकड़ के तालाब से करीब 5 से 8 लाख रुपए की कमाई कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए कुछ विशेष उपकरण और वैज्ञानिक तकनीक की जरूरत होती है, तो आज हम इस बारे में वैज्ञानिक से जानते हैं, कि रंगीन मछली पालन कैसे किया जाता है.
इन बातों का रखना होता है ध्यान
इस बारे में वैज्ञानिक डॉ किंकर कुमार ने बताया कि रंगीन मछली पालन के लिए एक्वेरियम या छोटे तालाब की जरूरत होती है. इसके लिए सरकार की ओर से आर्थिक मदद भी मिलती है. रंगीन मछली पालन के लिए कुछ खास तकनीकी बातों पर ध्यान देने की जरूरत होती है. वे आगे कहते हैं, कि मछलियों को रोजाना भोजन देना चाहिए. वहीं, मछलियों के लार्वा को पोषित रखने के लिए जिंदा खाना यानी केंचुए की जरूरत होती है. आगे वे बताते हैं, कि पानी को 17 से 10 दिन के अंतराल में बदलना, पानी का तापमान 24 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रखना, पानी साफ रखने के लिए फिल्टर का इस्तेमाल करना, एयरेटर से लगातार हवा का प्रवाह बनाए रखना, मछली के मर जाने पर उसे तुरंत निकाल देना आदि बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती है. आगे वे बताते हैं, कि वयस्क मछलियां, मछलियों का खाना, सीमेंट टैंक या कांच का एक्वेरियम, कृत्रिम हवा की मशीन, दवाइयां आदि उपकरणों व वैज्ञानिकी तकनीक अपनाने की आवश्यकता इनके पालन में होती है.
5 से 8 लाख के बीच हो सकती है कमाई
आगे वे बताते हैं कि फेंगशुई में सुनहरी मछली को घर में रखा जा सकता है. इसके अलावा, अरोवाना मछली, बटरफ्लाई कोई, और रेनबो मछली भी पसंद की जा सकती हैं. एक एकड़ के तालाब में मछली पालन से 5 लाख रुपये से लेकर 8 लाख रुपये तक की कमाई हो सकती है. यह आमदनी इस बात पर निर्भर करती है कि मछली पालन में किस तरह की तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है.
इन चीजों की होती है जरूरत
रंगीन मछली पालन शुरू करने के लिए सबसे पहले जरूरी प्रशिक्षण लेना होता है. इसके लिए कम से कम 1000 वर्ग फुट जमीन की आवश्यकता होती है. इसके अलावा, ऊपर से ढंके सीमेंट टैंक, पानी की उपयुक्त सुविधा, कांच के एक्वेरियम, वयस्क मछलियां, खाना बनाने की छोटी मशीन, खाना बनाने के लिए जरूरी सामग्री, दवाइयां, कृत्रिम हवा प्रदान करने की मशीन, मछली पकड़ने का जाल, मछली को पैक करने के लिए प्लास्टिक की थैलियां और ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता होती है
Location :
Sitamarhi,Bihar
First Published :
February 12, 2025, 13:23 IST
बहुत आसान है रंगीन मछली पालन का तरीका, इसमें खर्च कम और मुनाफा है ज्यादा! जाने