Last Updated:February 12, 2025, 16:09 IST
वेब सीरीज 'एक बदनाम आश्रम' का तीसरा सीजन पार्ट 2 जल्द ही अमेजन MX प्लेयर पर रिलीज होगा। बॉबी देओल, अदिति पोहनकर और चंदन रॉय सान्याल मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
ढोंगी बाबाओं को उजागर करने वाली वेब सीरीज ‘एक बदनाम आश्रम’ एक बार फिर स्क्रीन पर कब्ज़ा जमाने के लिए तैयार है. मेकर्स इसके तीसरे सीजन का पार्ट 2 लेकर आ रहे हैं. जिसका टीजर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. बॉबी देओल की सबसे हिट वेब सीरीज एक बार फिर अमेजन MX प्लेयर पर आएगी. चलिए दिखाते हैं इसका नया टीजर.
‘आश्रम 3 पार्ट 2’ को एक बार फिर नेशनल अवॉर्ड विनर प्रकाश झा द्वारा निर्देशित और निर्मित किया गया है. जहां ढोंगी बाबा की कहानी में कूट-कूटकर सस्पेंस और थ्रिलर देखने को मिलेगा.कास्ट की बात करें तो इसमें बॉबी देओल के अलावा अदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, त्रिधा चौधरी, दर्शन कुमार, विक्रम कोचर, अनुप्रिया गोयनका, राजीव सिद्धार्थ और ईशा गुप्ता अहम किरदारों में नजर आएंगे.
‘आश्रम 3 पार्ट 2’ के डायलॉग
‘आश्रम 3 पार्ट 2’ में एक बार फिर बॉबी देओल बाबा निराला के रूप में लौटेंगे. जहां वह सत्ता की वापसी करते दिखेंगे. ‘आश्रम 3 पार्ट 2’ के टीजर में पम्मी (अदिति पोहनकर) सीधे भोपा सिंह (चंदन रॉय सान्याल) से भिड़ती दिखती हैं. टीजर में उनका एक डायलॉग हैं जहां वह कहती हैं, ‘मर्दानगी की धौंस देता फिरता है, है क्या तेरे पास.’ इसे सुन भोपा सिंह अपना गुस्सा दिखाता है.
‘आश्रम 3 पार्ट 2’ टीजर
टीज़र में बाबा निराला (बॉबी देओल) की खोई हुई ताकत फिर से लौटती दिख रही है, उनके अंधभक्त पहले से भी ज्यादा कट्टर नजर आ रहे हैं, लेकिन उनके करीबी लोगों के बीच तनाव भी साफ झलक रहा है. टीजर देखकर ये साफ लग रहा है कि इस बार पम्मी और भोपा सिंह की भूमिका अहम होने वाली है.
ओटीटी पर ‘आश्रम 3’
‘एक बदनाम आश्रम’ सीजन 3 का पार्ट 2 एक बार फिर अमेजन MX प्लेयर पर लौटेगा. जिसे दर्शक अपने फोन के साथ साथ ओटीटी पर देख सकेंगे. हालांकि मेकर्स ने अभी इसकी रिलीज डेट से पर्दा नहीं उठाया है. साथ ही ट्रेलर का भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 12, 2025, 16:09 IST
'मर्दानगी की धौंस देता फिरता है...', सस्पेंस से भरपूर आश्रम 3 का टीजर रिलीज