Last Updated:February 12, 2025, 16:07 IST
World Bank Internship 2025: विश्व बैंक में काम करने का मन बना रहे हैं, तो यह एक शानदार अवसर है. अगर आप इसके लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहले इन बातों को गौर से पढ़ें.
![Word Bank में करना चाहते हैं काम, तो फटाफट करें आवेदन, ऐसे होगा यहां सेलेक्शन Word Bank में करना चाहते हैं काम, तो फटाफट करें आवेदन, ऐसे होगा यहां सेलेक्शन](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Internship-World-Bank-2025-want-to-work-in-Word-Bank-then-apply-at-worldbank.org-2025-02-9b84f2e747709a3a34bcdf0c60650f6c.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
World Bank में इंटर्नशिप करने का बेहतरीन मौका है.
World Bank Internship 2025: अगर आप विश्व बैंक के साथ काम करने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए सुनहरा अवसर है. इसके लिए विश्व बैंक ने इंटर्नशिप के लिए वैकेंसी निकली है. इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत अपने करियर की मजबूत नींव रख सकते हैं. इस प्रोग्राम के माध्यम से उम्मीदवारों को विकास क्षेत्र में कार्य करने, नए विचारों को साझा करने और व्यापक रिसर्च अनुभव प्राप्त करने का अवसर मिलता है.
अगर आप भी यहां इंटर्नशिप करना चाहते हैं, तो 14 फरवरी तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. साथ ही अप्लाई करने से पहले दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.
विश्व बैंक इंटर्नशिप के अंतर्गत कार्यक्षेत्र
इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न प्रोफेशनल और टेक्निकल क्षेत्रों में काम करने का मौका मिलेगा. इसमें निम्नलिखित विषय शामिल हैं:
इकोनॉमिक्स एंड फाइनेंस
मानव विकास (सार्वजनिक स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण और जनसंख्या)
ह्यूमन डेवलपमेंट (पब्लिक हेल्थ, एजुकेशन, न्यूट्रिशन एंड पापुलेशन)
एग्रीकल्चर एंड एनवायरनमेंट
इंजीनियरिंग एंड अर्बन प्लानिंग
नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट
प्राइवेट सेक्टर डेवलपमेंट एंड कॉर्पोरेट सपोर्ट (एकाउंटिंग, कम्युनिकेशन्स, ह्यूमन रिसोर्सेज, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एंड फाइनेंस)
विश्व बैंक में इंटर्नशिप के लिए योग्यता मानदंड
शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार के पास ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए या वह रेगुलर ग्रेजुएट प्रोग्राम में नामांकित होना चाहिए.
लैंग्वेज स्किल: अंग्रेजी में एफिशिएंसी अनिवार्य है. इसके अलावा, फ्रेंच, स्पेनिश, रूसी, अरबी, पुर्तगाली और चीनी भाषा का नॉलेज होना जरूरी है.
टेक्निकल स्किल: मजबूत कंप्यूटिंग और तकनीकी क्षमताएं आवेदन को और प्रभावी बना सकती हैं.
विश्व बैंक में इंटर्नशिप के तौर पर दिए जाने वाले स्टाइपेंड
स्टाइपेंड: विश्व बैंक अपने इंटर्न को प्रति घंटे स्टाइपेंड देता है.
यात्रा भत्ता: मैनेजर के विवेक पर 3,000 अमेरिकी डॉलर यानी तकरीबन 260590 रुपये तक का ट्रैवल खर्च दिया जा सकता है, जिसमें ड्यूटी स्टेशन शहर तक आने-जाने का हवाई किराया शामिल हो सकता है.
आवास: इंटर्न को स्वयं आवास की व्यवस्था करनी होगी.
ऐसे होगा चयन
सूचना: चयनित उम्मीदवारों को मार्च 2025 के अंत तक सूचित किया जाएगा.
इंटरव्यू: चुने गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू दौर से गुजरना होगा.
फाइनल चयन: फाइनल चयन अप्रैल 2025 में किया जाएगा.
इंटर्नशिप की शुरुआत: मई 2025 की शुरुआत से यह प्रोग्राम शुरू होगा और अगस्त 2025 तक जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें…
मिला गया आपके बच्चों को यहां दाखिला, तो सेना में बन जाएंगे अधिकारी! ऐसे मिलता है एडमिशन
HAL में बिना लिखित परीक्षा नौकरी पाने का शानदार मौका, बस पूरी करनी है ये शर्तें, बेहतरीन मिलेगी सैलरी
First Published :
February 12, 2025, 16:07 IST