Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 16:01 IST
कांगड़ा में बारिश कम होने से गर्मी बढ़ रही है, जिससे पौंग झील के प्रवासी पक्षी समय से पहले लौटने लगे हैं. इस बार 97 प्रजातियों के 153719 पक्षी पहुंचे थे, अब झील सुनसान हो जाएगी.
पौंग झील
हाइलाइट्स
- कांगड़ा में बारिश कम होने से गर्मी बढ़ रही है.
- प्रवासी पक्षी समय से पहले लौटने लगे हैं.
- अगले 6 महीने भयंकर गर्मी पड़ने की संभावना है.
कांगड़ा. यह बदलता हुआ मौसम कुछ कह रहा है जिसे हम बस नजरअंदाज करते जा रहे हैं. इस बार बारिश कम होने के कारण समय से पहले गर्मी महसूस होने लगी है, जिससे बाहरी देशों से पौंग झील में पहुंचे प्रवासी पक्षियों ने अपने वतन लौटना शुरू कर दिया है. फरवरी माह में ही अप्रैल की गर्मी सा एहसास हो रहा है. जानकारी के अनुसार, अगले 6 महीने भयंकर गर्मी पड़ रही है. पौंग झील में आने वाले पक्षी कतारबद्ध होकर चहचहाते हुए अपने वतन वापस लौट रहे हैं.
कतारबद्ध होकर चहचहाते हुए पक्षी ऐसे प्रतीत होते हैं कि मानो अपने बाकी साथियों को भी वापस चलने को कह रहे हों. प्रवासी पक्षियों के समय से पहले ही वापस लौटने के कारण इस बार झील समय से पहले ही बीरान हो जाएगी. काफी संख्या में प्रवासी पक्षी वतन लौट चुके हैं और यह क्रम लगातार जारी है.
अप्रैल में लौटते थे, अब फरवरी में लगे लौटने
हर वर्ष यह प्रवासी पक्षी अक्तूबर-नवंबर माह में झील में आते हैं और अप्रैल माह में गर्मी होते ही वापस लौट जाते हैं, परन्तु इस बार दो माह पहले ही पक्षियों ने अपने वतन वापस लौटना शुरू कर दिया है. इस बार पौंग झील में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, नाइजीरिया, अफ्रीका, न्यूजीलैंड, अमेरिका इत्यादि देशों के 97 प्रजातियों के 153719 प्रवासी पक्षी पहुंचे थे, जिनको देखने के लिए झील में काफी पर्यटक भी पहुंचे हैं. अब इन प्रवासी पक्षियों के वापस लौट जाने के कारण झील सुनसान हो जाएगी.
पक्षियों को डाले गए रिंग
वन्य प्राणी विभाग हमीरपुर के डीएफओ रेजीनोड रॉयस्टोन ने कहा कि इस बार पौंग झील में 97 प्रजातियों के 153719 प्रवासी पक्षियों ने दस्तक दी है. गर्मियों में यह पक्षी वापस लौट जाते हैं. उन्होंने कहा कि टीमों द्वारा इनकी निगरानी की जा रही है. उन्होंने कहा कि पक्षियों को रिंग भी डाले गए हैं, ताकि उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके.
Location :
Kangra,Himachal Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 16:01 IST