Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 12, 2025, 15:56 IST
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय का पीएचडी एडमिशन टेस्ट (PAT) 2023 और 2024 की परीक्षा एक साथ आयोजित की जाएगी. आवेदन की डेट 20 फरवरी तक बढ़ाई गई है. परीक्षा मार्च के पहले सप्ताह में होगी.
![तीसरी बार बढ़ी PHD एडमिशन टेस्ट की तारीख, 20 फरवरी तक करें आवेदन तीसरी बार बढ़ी PHD एडमिशन टेस्ट की तारीख, 20 फरवरी तक करें आवेदन](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4971525_cropped_11022025_230126_img_20250210_142330078_wat_2.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
पीएचडी एडमिशन टेस्ट की तारीख को तीसरी बार बढ़ा 20 फरवरी तक कर दी गई,आवेदन करें छा
गौरव सिंह/भोजपुर. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय का पीएचडी एडमिशन टेस्ट (PAT) 2023 और 2024 की परीक्षा एक साथ आयोजित किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि अब बढ़ाकर 20 फ़रवरी कर दी गई है. बता दें कि पहले ही दो बार आवेदन की तिथि बढ़ाई जा चुकी है, और अब एक बार फिर से इसे 20 फ़रवरी तक कर दिया गया है. अभी तक प्रवेश परीक्षा के लिए लगभग साढ़े तीन हजार अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है.
परीक्षा नियंत्रक डॉ अनवारुल हक्क अंसारी ने बताया कि पैट के लिए आवेदन लिया जा रहा है, और अब 20 फरवरी तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. मार्च माह के पहले हफ्ते में परीक्षा लेने की योजना बनाई जा रही है. परीक्षा विभाग ने सभी पीजी विभागों से मांगी रिक्ति के अनुरूप विषयवार सीटों का ब्यौरा पोर्टल पर अपलोड कर दिया है, जिसमें जिन विभागों ने सीट का ब्यौरा दिया है, उनकी जानकारी उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न के प्रारूप और सिलेबस भी अपलोड कर दिया गया है. पहली पाली में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे, जबकि दूसरी पाली में विषय के अनुसार सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा में दो पेपर होंगे, प्रत्येक पेपर 100 अंक का होगा; पहला पेपर मल्टीपल च्वाइस होगा और दूसरा पेपर संबंधित विषय का होगा. यूजीसी नेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं.
ऐसे होंगे एडमिशन के लिए क्वालीफाई
गौरतलब है कि पीएचडी एडमिशन टेस्ट में सफल अभ्यर्थियों का दाखिला इंटरव्यू और मेरिट के आधार पर किया जाएगा. प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का मेरिट विभाग तैयार करेगा. मेरिट में पीजी मार्क्स पर 70 अंक, प्री पीएचडी टेस्ट पर 5 अंक, जेआरएफ पर 10 अंक और साक्षात्कार पर 20 अंक निर्धारित किए गए हैं. सामान्य श्रेणी के लिए 55% और आरक्षित श्रेणी के लिए 45% रखा गया है. टेस्ट के बाद इसी आधार पर मेरिट बनाकर पीएचडी रिजल्ट घोषित किया जाएगा. नए रेगुलेशन के तहत, पीएचडी के लिए अब छात्र-छात्राओं को केवल एडमिशन टेस्ट ही नहीं बल्कि इंटरव्यू से भी गुजरना होगा. साथ ही, बताया गया कि एनटीए की ओर से संचालित परीक्षा में, जो परीक्षार्थी पीएचडी एडमिशन क्वालीफाई हुए हैं, उन्हें पैट की लिखित परीक्षा से नहीं गुजरना होगा; परीक्षार्थी सीधे साक्षात्कार में शामिल होंगे.
First Published :
February 12, 2025, 15:56 IST