Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 13:25 IST
9 साल के बच्चे को आवारा कुत्तों ने नोच खाया. बच्चा अपने खेत पर गया हुआ था तभी बच्चे के पीछे आवारा कुत्ते लग गए और बच्चे को नोच खाया. ग्रामीणों के पहुंचते ही आवारा कुत्ते बच्चे को छोड़कर भाग गए.
चीखता चिल्लाता रहा बच्चा नहीं आया कोई बचाने नोच कर खाते रहे कुत्ते
सहारनपुर: सहारनपुर में लगातार आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. आवारा कुत्ते छोटे बच्चों को अपना निवाला बना रहे हैं. ताजा मामला सहारनपुर की विधानसभा रामपुर मनिहारान के गांव इस्लामनगर क्षेत्र का है जहां पर 9 साल के बच्चे को आवारा कुत्तों ने नोच खाया. बच्चा अपने खेत पर गया हुआ था तभी बच्चे के पीछे आवारा कुत्ते लग गए और बच्चे को नोच खाया. ग्रामीणों के पहुंचते ही आवारा कुत्ते बच्चे को छोड़कर भाग गए वहीं लहूलुहान अवस्था में पुलिस और ग्रामीणों ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत से जहां परिवार में शोक की लहर है. वहीं ग्रामीणों में आवारा कुत्तों के प्रति काफी आक्रोश भी है. आवारा कुत्तों के द्वारा बच्चे को मार डालने का यह पहला मामला नही है. इससे पहले भी कई मामले ऐसे हो चुके हैं जिसमें आवारा कुत्तों ने छोटे बच्चों को अपना निवाला बनाया है.
आवारा कुत्तों ने नोच-नोच कर मारा
बच्चों के मामा सुशील कुमार बताते है कि इस्लामनगर के रहने वाले उनके जीजा मदन कश्यप का 9 वर्षीय बेटा पुरुषोत्तम कश्यप अपने खेत पर लकड़िया लेने के लिए गया था. तभी आवारा कुत्तों के झुंड ने पुरुषोत्तम कश्यप पर हमला कर दिया. 10 मिनट तक आवारा कुत्ते बच्चे को नोचते रहे और बच्चा चिल्लाता रहा. बच्चा अपने बचाव में हाथ पर मरता और लोगों को आवाज मारता रहा, लेकिन किसी ने उस बच्चे की आवाज को नहीं सुनी और आवारा कुत्तों ने उस बच्चे को मौके पर ही नोच-नोच कर मार डाला.
लोग जब तक बच्चे को बचाने के लिए दौड़े तब तक बच्चे ने दम तोड़ दिया था. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को अस्पताल पहुंचाया, जिसके बाद बच्चे के शव का पोस्टमार्टम किया गया.
2024 में आधा दर्जन बच्चों को कुत्तों ने अपने निवाला बनाया था
9 वर्षीय पुरुषोत्तम कश्यप को आवारा कुत्तों के द्वारा नोच-नोच कर मार डालने का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी 2024 में लगभग आधा दर्जन बच्चों की मौत आवारा कुत्तों के हमला करने से ही हुई है. और लगातार आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है अब लोगों में भी दहशत बढ़ने लगी है वह अपने छोटे बच्चों को घर से बाहर खेलने के लिए निकलने नहीं दे रहे.
Location :
Saharanpur,Saharanpur,Uttar Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 13:25 IST
9 साल के मासूम को आवारा कुत्तों ने बनाया शिकार, तड़प-तड़प कर बच्चे ने तोड़ा दम