Last Updated:February 12, 2025, 16:26 IST
Akshay Kumar Teleprompter: कुछ दिनों पहले अक्षय कुमार का एक वीडियो वायरल हुआ. दावा किया गया कि वह टेलीप्रॉम्प्टर पर देखकर अपने डायलॉग्स बोलते हैं. अब डायरेक्टर अहमद खान ने इस दावे की पुष्टि कर दी है. उनका कहना ...और पढ़ें
![टेलीप्राम्पटर पर पढ़कर डायलॉग बोलते हैं अक्षय कुमार? सामने आ गया पूरा सच टेलीप्राम्पटर पर पढ़कर डायलॉग बोलते हैं अक्षय कुमार? सामने आ गया पूरा सच](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/1-2025-02-26ecb53d4362fdb00e806fc08adf6b07.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
डायरेक्टर अहमद खान ने की अक्षय कुमार के खास टैलेंट की तारीफ.
हाइलाइट्स
- टेलीप्रॉम्पटर पर देखकर डायलॉग बोलते हैं अक्षय कुमार?
- डायरेक्टर ने कर दिया सच का खुलासा.
- अक्षय कुमार की तारीफ में पढ़े कसीदे.
नई दिल्ली. बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार फिल्मों में अपनी शानदार डायलॉग डिलीवरी के लिए जाने जाते हैं. कुछ दिनों पहले ‘सरफिरा’ फिल्म से एक वीडियो वायरल हुआ, जिसे लेकर दावा किया गया कि अक्षय कुमार टेलीप्रॉम्प्टर पर देखकर डायलॉग बोलते हैं. अब कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर अहमद खान ने इस दावे की पुष्टि कर दी है कि यह सच है. उन्होंने स्वीकार किया कि अक्षय अपने डायलॉग्स के लिए टेलीप्रॉम्प्टर पर निर्भर रहते हैं.
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में अहमद खान ने कहा, ‘ऐसा कई एक्टर्स करते हैं. हर किसी का अपना अलग-अलग तरीका होता है. अक्षय जो करते हैं, वो भी एक टैलेंट है. वह फिजिकली बहुत सी चीजें करते हैं. जबकि कई एक्टर्स सिर्फ डायलॉग्स याद कर सकते हैं, लेकिन फिजिकली ज्यादा कुछ नहीं कर पाते. मगर इस मामले में अक्षय कुमार माहिर हैं.’
अक्षय कुमार को रट्टा मारना पसंद नहीं
अहमद खान ने आगे कहा, ‘अक्षय कुमार अपनी तरफ से फिल्म में बहुत कुछ देने की कोशिश करते हैं. जैसे दोनों हाथ उठाकर ‘बहन डर गई’ बोलना, ‘चल-चल बाप को मत सिखा’, ये सब अक्षय कुमार डालते हैं. अक्षय का कहना है कि मैं इतना कुछ दे रहा हूं. मैं स्कूल में नहीं हूं, जो डायलॉग का रट्टा मारूं. इसलिए वह पढ़ते है और बोलते हैं, लेकिन एक एक्टर के रूप में वह फिल्म में अपनी तरफ से भी दिलचस्प चीजें जोड़ते हैं.’
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्में
बताते चलें कि अक्षय कुमार की साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म ‘सरफिरा’ बॉक्स ऑफिस पर असफल रही है. हालांकि, ओटीटी पर फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिला. अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म ‘स्काई फोर्स’ ने अच्छा परफॉर्म किया. अब अक्षय कुमार ‘जॉली एलएलबी 3’, ‘हाउसफुल 5’, ‘भूत बंगला’, ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘हेरा फेरी 3’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे. ‘वेलकम टू द जंगल’ अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है, जिसका डायरेक्शन अहमद खान ही कर रहे हैं.
First Published :
February 12, 2025, 16:26 IST
टेलीप्राम्पटर पर पढ़कर डायलॉग बोलते हैं अक्षय कुमार? सामने आ गया पूरा सच