Last Updated:February 12, 2025, 16:27 IST
पेरिस में हुए AI Action Summit में अमेरिका के वाइस प्रेजिडेंट जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस के साथ पहुंचे थे. इस इवेंट की कई तस्वीरें मीडिया में छाई रहीं लेकिन सबकी नजर उषा वेंस पर टिक गईं. उनका फैशन इंटरनेशनल...और पढ़ें
![यूएस वाइस प्रेसिडेंट की पत्नी की ड्रेस चर्चा में, जानें इसकी कीमत यूएस वाइस प्रेसिडेंट की पत्नी की ड्रेस चर्चा में, जानें इसकी कीमत](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/satin-2025-02-5e1b727bda85925d046e67e93d93a8ee.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
पेरिस में हुए AI Action Summit में उषा वेंस (Image-X)
उषा वेंस अमेरिका की सेकंड लेडी हैं. यानी वह अमेरिका के वाइस प्रेसिडेंट जेडी वेंस की पत्नी हैं जो अपनी बेहतरीन ड्रेसिंग के लिए हमेशा सुर्खियां में बनी रहती हैं. मंगलवार को पेरिस में उन्होंने अपने हस्बैंड के साथ फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की. इस मौके पर वह ब्लू कलर की ड्रेस में दिखीं. इस ड्रेस में वह सिंपल के साथ ही स्टाइलिश भी लग रही थीं. उनके फैशन को लोगों ने हमेशा से पसंद किया है.
सिल्क सैटन से बनी ब्लू ड्रेस
उषा वेंस ने AI Action Summit के दौरान ब्लू कलर की सिल्क सैटन वन पीस ड्रेस को चुना. इसकी ब्लू-ग्रे कलर की लंबी स्लीव थी जिसके ऊपर का हिस्सा प्लीटेड था. यह वी नेक ड्रेस थी जो ‘फेवरेट डॉटर’ नाम के ब्रांड की है. बाजार में इस ड्रेस की कीमत 298 डॉलर यानी 25 हजार रुपए है. इस ड्रेस के साथ उषा ने गहरे नीले रंग की हिल्स को कैरी किया. कुछ इसी तरह की सफेद रंग की ड्रेस उन्होंने 21 जनवरी को वॉशिंगटन नेशनल कैथेड्रल में हुई नेशनल प्रेयर सर्विस में भी पहनी थी.
बॉडी शेप के हिसाब से चुनें ड्रेस
सैटन में कई तरह की वैरायटी होती है. एक सिल्क सैटन होता है जो एक महंगा फैब्रिक होता है. पॉलिएस्टर सैटन और चार्मेयूज सैटन सस्ता और हल्का होता है. यह सिल्क सैटन से ज्यादा समय तक चलता है. सैटन वनपीस ड्रेस को हमेशा अपने बॉडी टाइप के हिसाब से पहनना चाहिए. अगर किसी की बॉडी शेप ग्लासआवर है तो फिटेड ड्रेस पहन सकते हैं. इससे उनकी लुक स्टाइलिश के साथ ही अट्रैक्टिव भी लगती है. पीयर शेप बॉडी हो तो ए लाइन सैटन ड्रेस पहननी चाहिए. इससे बॉडी फैट छुप जाता है. अगर एप्पल शेप बॉडी है तो ऐसी सैटन ड्रेस पहननी चाहिए जिसका वी शेप नेकलाइन हो. इससे हाइट लंबी लगेगी और फैट भी छुप जाएगा.
हर ओकेजन के लिए बेस्ट
उषा वेंस जैसी ड्रेस को हर ओकेजन पर पहनना जा सकता है. यह कैजुअल और फॉर्मल दोनों ड्रेस की कैटिगरी में आती है. अक्सर लोग सोचते हैं कि सैटन ड्रेस इवनिंग पार्टी में ही पहननी जा सकती हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. इसे दिन के समय में भी पहना जा सकता है.
सैटन ड्रेस स्लिम बॉडी पर ही अच्छी लगती है (Image-X)
फीचर्स होते हैं हाइलाइट
सैटन ड्रेस की खासियत है कि इसे पहनने के बाद बॉडी के फीचर अच्छे से हाइलाइट होते हैं. अगर किसी के टोन्स आर्म्स हैं तो वह स्लीवलैस या स्ट्रैपलेस ड्रेस पहन सकती हैं. अगर लंबे पैर है तो हाई स्लिट सैटन ड्रेस खूब ग्लैमरस लगेगी. अगर वेस्ट छोटी है तो बेल्ट पहनने. इससे बॉडी के कर्व अलग से हाइलाइट होंगे.
लेयरिंग से पाएं अलग लुक
सैटन ड्रेस सॉलिड प्लेन रंगों की होती है इसलिए इस पर कम से कम एक्सेसरीज कैरी करनी चाहिए. सैटन ड्रेस पर गोल्डन, सिल्वर या ब्लैक जूलरी पहन सकती हैं. लेकिन यह हैवी ना हो. इस पर वेस्ट बेल्ट भी छोटे साइज की होनी चाहिए. वहीं इसे लेयरिंग के साथ भी पहन सकते हैं. इसे जैकेट, ब्लेजर या कार्डिगन के साथ लेयर किया जा सकता है. लेकिन लेयरिंग करने से पहले ड्रेस की लेंथ का भी ध्यान रखें.
इन लोगों को नहीं पहननी चाहिए सैटन ड्रेस
सैटन ड्रेस लंबी हाइट पर अच्छी लगती है लेकिन इस ड्रेस की खराब बात यह है कि यह बहुत स्लिपरी होती है और इस पर जल्दी सिलवटें भी पड़ जाती हैं. अगर इस तरह की ड्रेस पहनकर असहज महसूस होता है तो इसे पहनने से बचें. जिन लोगों की हाइट छोटी है, उन्हें भी इसे पहनने से बचना चाहिए क्योंकि इस फैब्रिक को पहनकर बॉडी के कर्व अलग से नजर आते हैं.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 12, 2025, 16:27 IST