Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 13:28 IST
Wheat Farming Tips : फरवरी के महीने में तापमान तेजी से बढ़ रहा है. बढ़ते तापमान के बीच गेहूं की फसल में तीसरी सिंचाई का ये बेस्ट समय है. लेकिन अगर सिंचाई के बाद खेत के ऊपर सफेद बगुले मंडरा रहे है तो ये खतरे का सं...और पढ़ें
Bagula
हाइलाइट्स
- गेहूं की फसल में तीसरी सिंचाई का समय है.
- सफेद बगुले दिखें तो कीट हमले का संकेत है.
- तुरंत कीटनाशक छिड़काव से फसल बचाएं.
शाहजहांपुर : फरवरी महीने में बढ़ते हुए तापमान के बाद अब गेहूं की फसल को सिंचाई करने की खास जरूरत है. सिंचाई करते समय तो कुछ बातों का ध्यान रखना ही चाहिए. साथ ही गेहूं में सिंचाई के बाद अगर आपकी फसल के ऊपर सफेद रंग के पक्षी दिखाई दे रहे हैं तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है. क्योंकि ये पक्षी आने वाले किसी खतरे का संकेत देते हैं.
कृषि विज्ञान केंद्र नियामतपुर में तैनात कृषि एक्सपर्ट डॉ. एनपीके गुप्ता ने बताया कि गेहूं की खेती फसल में फरवरी महीने में तीसरी सिंचाई हो रही है. जबकि देर से बोई गई गेहूं की फसल में अब किसान दूसरी सिंचाई कर रहे हैं. सिंचाई करते समय ध्यान रखें की खेत में हल्की ही सिंचाई करें. साथ ही खेतों में जल भराव ना हो. लेकिन अगर सिंचाई करने के दौरान सफेद रंग के पक्षी यानी बगुले दिखाई दे रहे हैं तो इस बात के संकेत हैं कि आपकी गेहूं की फसल में कीट हमला कर चुके हैं. जिसकी रोकथाम समय पर कर लेनी चाहिए.
बगुले का भोजन आपके लिए खतरा
गेहूं की फसल में सिंचाई करने के बाद गेहूं के तने और सतह पर मौजूद कीट निकलकर ऊपर आ जाते हैं. जिनको देखकर बगुले आकर्षित होता है. सिंचाई के तुरंत बाद बड़ी संख्या में बगुले जाकर गेहूं की फसल में बैठ जाते हैं. ये बगुले कीट को खा लेते हैं हालांकि बगुले को तो भोजन मिल जाता है लेकिन यह किसानों के लिए खतरे का संकेत भी है.
तुरंत करें रोकथाम
अगर खेत में गेहूं में सिंचाई के बाद बगुले दिखाई दे रहे हैं तो आपको तुरंत फसल की देखभाल करने की जरूरत है. आवश्यकता है कि तुरंत देखें की फसल में कौन सा कीट लगा हुआ है. जिसकी रोकथाम के लिए एक्सपर्ट से बात कर कीटनाशक का छिड़काव कर दें. ऐसा करने से आपकी फसल सुरक्षित रहेगी. लेकिन अगर जरा सी भी लापरवाही की तो ये कीट फसल को चौपट भी कर सकते हैं.
Location :
Shahjahanpur,Uttar Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 13:28 IST
गेहूं में तीसरी सिंचाई के बाद खेत के उपर मंडरा रहे हैं सफेद बगुले?