Last Updated:February 12, 2025, 13:26 IST
Indian Coast Guard Recruitment 2025, Sarkari Naukri: 10वीं 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौका है. इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) में कई पदों पर वैकेंसी है.
![10वीं, 12वीं के लिए इंडियन कोस्ट गार्ड में नौकरियां, कितनी मिलेगी सैलरी? 10वीं, 12वीं के लिए इंडियन कोस्ट गार्ड में नौकरियां, कितनी मिलेगी सैलरी?](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Copy-of-CANVA-2025-02-12T132303.720-2025-02-9c6397434d86c705629b8bb05901d380.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
Indian Coast Guard vacancy, sarkari naukri: इंडियन कोस्ट गार्ड के पदों पर वैकेंसी.
हाइलाइट्स
- इंडियन कोस्ट गार्ड में 300 पदों पर भर्तियां.
- 10वीं, 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
- 25 फरवरी तक करें अप्लाई.
Indian Coast Guard Recruitment 2025: इंडियन कोस्ट गार्ड(ICG)में बंपर नौकरियां निकली हैं. इन पदों पर 10वीं 12वीं पास आवेदन कर सकते हैं. इंडियन कोस्ट गार्ड ने नाविक जनरल ड्यूटी (GD) समेत 300 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर आवेदन 11 फरवरी से शुरू हैं, जो 25 फरवरी 2025 तक चलेंगे. इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर आवेदन करना होगा.
Indian Coast Guard Jobs Eligibility: क्या होनी चाहिए योग्यता
इंडियन कोस्ट गार्ड ICG में नाविक जनरल ड्यूटी (GD) के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरूरी है. इसी तरह नाविक (डोमेस्टिक ड्यूटी)के लिए अभ्यर्थियों का 10वीं पास होना अनिवार्य है. इसके अलावा उम्मीदवारों के पास UPSSSC PET 2023 का स्कोर कार्ड भी होना चाहिए.आवेदक की उम्र 18 से 22 साल के बीच होनी चाहिए.
Indian Coast Guard Salary: कितनी मिलेगी सैलरी
इंडियन कोस्ट गार्ड की भर्तियों के लिए जनरल/ओबीसी/ पीडब्ल्यूडी वर्ग के अभ्यर्थियों को 300 रुपए का शुल्क देना होगा, वहीं एससी एसटी के लिए किसी तरह की कोई फीस नहीं लगेगी. इन पदों पर सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होंगे. फाइनल सेलेक्शन के बाद उम्मीदवारों को 21,700 रुपए प्रतिमाह की सैलरी मिलेगी.
JEE Main Result 2025: 12 लाख में से सिर्फ 14 स्टूडेंट्स के कैसे आए 100 में 100?
How to use for Indian Coast Guard Jobs: कैसे करें अप्लाई
इंडियन कोस्ट गार्ड की नौकरियों के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाना होगा. यहां पर मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें. लॉगिन करने के लिए पूरी जानकारी देने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. इसके बाद फीस का भुगतान करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.
बिना परीक्षा सरकारी नौकरी का मौका, 1,37000 रुपए मिलेगी सैलरी
First Published :
February 12, 2025, 13:26 IST