Last Updated:February 12, 2025, 10:59 IST
Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे का काम जारी है. सर्वे के काम को लेकर विभाग के द्वारा नया निर्देश जारी किया गया है. विभाग के अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है कि सभी रैयत को फरवरी माह के अंतिम सप्ताह से ...और पढ़ें
रैयतों के लिए जारी किया गया है नया निर्देश
हाइलाइट्स
- रैयतों को 22 फरवरी से पहले स्व-घोषणा जमा करनी होगी.
- स्व-घोषणा जमा न करने पर हो सकती है परेशानी.
- फरवरी के अंत तक सर्वे का काम फिर से शुरू होगा.
जमुई. पूरे बिहार में लगातार जमीन सर्वे का काम जारी है. जमीन के मालिकाना हक से लेकर अलग-अलग कागजात के साथ जमीन के सर्वे का काम किया जा रहा है. लेकिन अब इस सर्वे को लेकर एक बड़ा निर्देश सामने आया है. रैयतों को 22 फरवरी के पहले अब एक जरूरी काम कर लेना होगा. अन्यथा उनके लिए मुश्किल हो सकती है. हालांकि यह निर्णय रैयतों को आने वाली परेशानियों को देखते हुए ही लिया गया है, ताकि रैयतों को किसी प्रकार की मुश्किल का सामना न करना पड़े. इसके लिए फरवरी महीने के अंतिम सप्ताह का समय तय किया गया है.
रैयतों को कर लेना होगा यह जरूरी काम
दरअसल सर्वे के काम को लेकर विभाग के द्वारा नया निर्देश जारी किया गया है. विभाग के अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है कि सभी रैयत को फरवरी माह के अंतिम सप्ताह से पहले अपना स्व-घोषणा प्रमाण पत्र जमा करना पड़ेगा. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने इसे लेकर एडवाइजरी भी जारी कर दी है तथा भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय ने इसे लेकर पत्र जारी किया है.
एडवाइजरी में कहा गया है कि स्व-घोषणा जमा करने में आम लोगों को परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि सभी रैयत अपनी जमीन का ब्यौरा यानी स्व-घोषणा अंचल स्थित शिविर में जाकर जमा कर दें. ऐसा नहीं करने वाले रैयतों के लिए परेशानी भी हो सकती है.
यहां जाने कब से शुरू होगा सर्वे का काम
गौरतलब है कि वर्तमान में जमीन के सर्वे का काम बंद पड़ा है. सर्वर में परेशानी के बाद स्व-घोषणा की अपलोडिंग बंद है. पहले स्व-घोषणा प्रमाण पत्र ऑनलाइन होने के साथ ही जमा कर दिया जाता था. लेकिन अब संभावना है कि 22 फरवरी तक सर्वर को लेकर काम किया जा रहा है और फिर से ऑनलाइन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. ऐसे में जिन भी रैयत का स्व-घोषणा प्रमाण पत्र जमा नहीं हो सका है, वह अंचल स्थित शिविर में इसे जमा करा दें और ऑनलाइन के दौरान उन सभी का घोषणा प्रमाण पत्र ऑनलाइन अपलोड कर दिया जाएगा.
First Published :
February 12, 2025, 10:59 IST