Last Updated:February 12, 2025, 09:04 IST
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. विक्की ने छत्रपति संभाजी महाराज का रोल निभाया है. फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होने वाली है. एक्टर ने अपनी पर्सनल लाइफ पर बात करी और बताय...और पढ़ें
!['छावा' के सेट से ऐसा क्या लेकर घर गए विक्की कौशल कि कैटरीना कैफ हुई पागल 'छावा' के सेट से ऐसा क्या लेकर घर गए विक्की कौशल कि कैटरीना कैफ हुई पागल](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/vicky-kaushal-2025-02-b59ce662196ba399c2892f86b4100931.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
विक्की कौशल ये चीज ले गए घर....(फोटो साभार- फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
- फिल्म 'छावा' की एडवांस बुकिंग शुरू हुई.
- विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का रोल निभाया.
- फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी.
नई दिल्ली. विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की नई फिल्म ‘छावा’ की एडवांस बुकिंग अब शुरू हो गई है. ये फिल्म एक हिस्टोरिकल ड्रामा है, जिसमें विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज का रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म में एक्शन और रोमांच से भरपूर सीन होंगे, और ये 14 फरवरी को यानी वैलेंटाइन डे पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
विक्की ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत और तैयारी की है, खासकर अपने रोल के लिए. उन्होंने फिल्म के सेट पर अपने एक्सपीरिएंस को शेयर किया और बताया कि फिल्म के लिए उन्होंने क्या-क्या बदलाव किए हैं. वो ‘छावा’ के सेट से वह दो चीजें अपने घर ले गए हैं और इस पर उनकी पत्नी कैटरीना का रिएक्शन क्या है.
विक्की की पर्सनल लाइफ और कैटरीना का रिएक्शन
विक्की कौशल ने बताया कि जब वो फिल्म की शूटिंग में व्यस्त होते हैं, तो उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ के लिए बहुत कम समय मिलता है. उन्होंने कहा, ‘आप लगातार 12 घंटे शूट करते हैं, 2 घंटे ट्रेनिंग और 2 घंटे एक्शन रिहर्सल करते हैं, तो फिर घर जाने का समय मुश्किल से मिलता है. जब घर जाते हैं तो बस सोने का मन करता है.’
कैटरीना ने क्या नोटिस किया?
विक्की ने बताया कि जब उन्हें ब्रेक मिलता है तो उनकी पत्नी कैटरीना कैफ कुछ बातें नोटिस करती हैं. उन्होंने कहा, ‘कैटरीना ने मेरी वॉक पर ध्यान दिया. वो हंसते हुए कहती हैं कि ये बहुत सही लग रहा है.’
विक्की ने ये भी कहा कि कभी-कभी वो शांत हो जाते हैं, क्योंकि फिल्म के शूटिंग के दौरान उनका मन लगातार उसी कैरेक्टर में रहता है. ‘घर में रहते हुए भी, दिमाग में यही चलता रहता है कि हमने क्या किया, और क्या और कर सकता हूं.’ विक्की ने धन्यवाद कहा कि कैटरीना इस इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और वो उन्हें पूरी तरह समझती हैं.
कब रिलीज होगी ‘छावा’
विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही है, और इस फिल्म में विक्की ने अपनी पूरी मेहनत और तैयारी दी है. पर्सनल लाइफ में भी, वो अपनी पत्नी कैटरीना की समझदारी और सपोर्ट के लिए आभारी हैं.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
February 12, 2025, 09:04 IST
'छावा' के सेट से ऐसा क्या लेकर घर गए विक्की कौशल कि कैटरीना कैफ हुई पागल