Agency:News18Hindi
Last Updated:February 12, 2025, 11:06 IST
World Biggest Thermal Lake: वैज्ञानिकों ने दक्षिणी अल्बानिया में दुनिया की सबसे बड़ी अंडरग्राउंड थर्मल झील की खोज की. यह झील 138 मीटर लंबी और 42 मीटर चौड़ी है, जिसमें 8,335 क्यूबिक मीटर पानी है. शोधकर्ताओं को न...और पढ़ें
![पहाड़ के अंदर से निकल रहा था भाप, पास जाकर देखा तो मिला 'पाताल लोक' का रास्ता पहाड़ के अंदर से निकल रहा था भाप, पास जाकर देखा तो मिला 'पाताल लोक' का रास्ता](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/earth-lake-2025-02-b1236dfe84e68f68ec4577c94b5b2146.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
वैज्ञानिकों ने दुनिया की सबसे बड़ी अंडरग्राउंड गर्म पानी की झील खोजी है. (AI Image)
हाइलाइट्स
- दक्षिणी अल्बानिया में सबसे बड़ी अंडरग्राउंड थर्मल झील मिली
- झील 138 मीटर लंबी और 42 मीटर चौड़ी है
- शोधकर्ताओं ने 3D स्कैनर से झील का नक्शा बनाया
प्राग: पृथ्वी अजूबों से भरी है. एक ऐसा ही अजूबा वैज्ञानिकों ने दक्षिणी अल्बानिया में खोजा है. यहां एक गुफा में दुनिया की सबसे बड़ी अंडरग्राउंड थर्मल झील की खोज की गई है. यानी इस झील का पानी पृथ्वी के क्रस्ट के अंदर भू-तापीय प्रक्रियाओं से गर्म होता है. इस खोज से जुड़े रिजल्ट सामने आ गए हैं. चेक रिपब्लिक के शोधकर्ताओं ने इस झील को चार साल पहले खोजा था, लेकिन उस समय उनके पास इसे मापने के लिए सही उपकरण नहीं थे. चेक गणराज्य के वैज्ञानिकों के शोध को बढ़ावा देने वाले न्यूरॉन फाउंडेशन के मुताबिक टीम ने 2024 में अत्याधुनिक 3D स्कैनर के साथ वापस झील पर पहुंचे. उन्होंने पुष्टि की कि यह छिपा हुआ जलाशय अपनी तरह का सबसे बड़ा है.
फाउंडेशन के नाम पर वैज्ञानिकों ने इस झील का नाम न्यूरॉन रखा है. झील 138 मीटर लंबी और 42 मीटर चौड़ी है. इस खोज अभियान का नेतृत्व करने वाले मारेक ऑडी ने बताया कि उन्होंने और उनके सहयोगियों ने पहली बार इस छिपी हुई झील की खोज अल्बानिया और ग्रीस की सीमा क्षेत्र में की थी. लगभग एक सदी से ज्यादा समय से ये क्षेत्र राजनीतिक तनाव का सामना कर रहा है, जिसके कारण कुछ शोध के लिए यह प्रतिबंधित रहा है. उन्होंने कहा कि चेक विज्ञान के लिए इस अभूतपूर्व खोज को प्रस्तुत करने के लिए वैज्ञानिकों को इसकी सटीक माप करना जरूरी था.
यह भी पढ़ें- रूसी सैनिकों की खोपड़ी बम से उड़ाने का प्लान
कैसे हुई झील की खोज
ऑडी ने कहा कि अल्बानिया के लेस्कोविक शहर के आसपास खोज के दौरान टीम ने एक पर्वत शृंखला से भाप को निकलते हुए देखा. करीब से निरीक्षण करने पर पता चला कि यह 330 फीट से ज्यादा गहरी खाई से उठ रहा था. ऑडी ने कहा कि शोधकर्ता गड्ढे में उतरे और उन्हें गुफाओं का एक बड़ा सिस्टम मिले, जिनमें से कुछ में थर्मल झरने थे और एक में विशाल झील थी. यूरोन्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक अभियान दल के फोटोग्राफर ने कहा, ‘शुरुआती खोज के दौरान, हमने अपने उपकरणों का इस्तेमाल करके एक बुनियादी मानचित्र बनाया. हमे पता चल गया था कि हमने कुछ असाधारण चीज खोज ली है.’
यह भी पढ़ें- कभी ‘इंडियंस से नफरत’, अब दिखा रहे मोहब्बत
झील में कितना है पानी
शोधकर्ता लिडार स्कैनर और अन्य नए उपकरणों के साथ साइट पर वापस लौटे. मशीनों के इस्तेमाल से उन्होंने इस झील का एक 3D नक्शा बनाया. शोध के मुताबिक झील में 8,335 क्यूबिक मीटर पानी है. यह लगभग 3.5 ओलंपिक स्विमिंग पूल के बराबर है. शोधकर्ताओं का कहना है कि वह आगे के अध्ययन के लिए वापस लौटेंगे. उन्होंने कहा कि वह गुफा के दूसरे हिस्सों को भी देखना चाहते हैं. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की 2008 की रिपोर्ट के मुताबिक, शोधकर्ताओं ने पहले हंगरी में एक छोटी अंडरग्राउंड थर्मल झील की खोज की थी.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 12, 2025, 11:06 IST