Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 11:10 IST
Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ में स्नान को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है. सुल्तानपुर के रेलवे स्टेशन में लोग महाकुंभ जाने के लिए ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं. एक वृद्ध महिला में महाकुंभ स्नान को लेकर गजब क...और पढ़ें
सुलतानपुर रेलवे स्टेशन पर महिला श्रद्धालु से बातचीत करते हुए लोकल 18 टीम
हाइलाइट्स
- महाकुंभ में स्नान को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह.
- वृद्ध महिला ने कहा, चाहे मर जाएं लेकिन संगम में डुबकी जरूर लगाएंगे.
- सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़, ट्रेन में चढ़ने में दिक्कत.
सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में इस समय महाकुंभ स्नान को लेकर देश और विदेश से करोड़ों श्रद्धालु कूंच कर रहे हैं. ऐसे में प्रयागराज समेत आसपास के जिलों में भी रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन आदि सार्वजनिक जगह पर लोग परिवहन की सुविधा प्राप्त करने के लिए एकत्र हो गए हैं और अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए साधन ढूंढ रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर इकट्ठा उस भीड़ के बारे में जो प्रयागराज महाकुंभ को लेकर अत्यधिक उत्सुक है और स्नान करने को आतुर है. इतनी भीड़ होने के बावजूद भी वृद्ध लोग कुंभ में स्नान की जिद बांधे हुए हैं और ट्रेन के इंतजार में कई घंटे रेलवे स्टेशन पर व्यतीत कर रहे हैं.
भीड़ इतनी की चढ नहीं पा रहे श्रद्धालु
मुसाफिरखाना के रहने वाले सुभाष कुमार बताते हैं कि ट्रेन में अत्यधिक भीड़ है. इसकी वजह से उन्होंने कई ट्रेनें छोड़ दी, लेकिन प्रत्येक ट्रेन में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही. ऐसे में श्रद्धालुओं को ट्रेन में बैठने में काफी दिक्कत हो रही है और जो लोग किसी तरह चढ़ जा रहे हैं, उनको यात्रा करने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
चाहे मर जाएं लेकिन कुंभ में स्नान जरूर करेंगे
सुभाष के साथ ही चलने वाली टोली में शामिल एक वृद्ध महिला ने अवधी भाषा में बोलते हुए कहा कि ‘चाहे मर जाब लेकिन संगम मां स्नान जरूर करब’ वृद्ध महिला की इन बातों से यह स्पष्ट हो जाता है कि श्रद्धालुओं में संगम स्नान को लेकर अधिक उत्सुकता है और लोग 144 वर्षों के बाद आए इस महाकुंभ को अपने जीवन का अहम हिस्सा बनना चाहते हैं और इस अमृत स्नान में भागीदार बनना चाहते हैं.
ट्रेन के गेट पर बैठा दिखा यात्री
सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की एकत्रित भीड़ की सुरक्षा और ट्रेन पर चढ़ते समय श्रद्धालुओं के साथ किसी प्रकार की कोई घटना ना हो इसके लिए आरपीएफ और जीआरपी के जवान तैनात किए गए हैं इसके बावजूद भी भीड़ इतनी है की शुभम जायसवाल नाम का एक युवक ट्रेन के गेट पर यात्रा करते हुए दिखाई दिया बातचीत के दौरान उसने कहा कि किसी भी तरह मुझे प्रयागराज पहुंचना है और संगम में आस्था की डुबकी लगाना है.
पूछताछ केंद्र पर नहीं दिखा सूचना पट्ट
जब हमने पूछताछ केंद्र पर इस बात की पड़ताल करने की कोशिश की की श्रद्धालुओं को अपने गंतव्य स्थान पर जाने के लिए यदि कोई ट्रेन की जानकारी लेनी हो तो क्या सही जानकारी मिल पाएगी लेकिन रिपोर्टिंग के दौरान पूछताछ केंद्र पर किसी भी प्रकार का कोई सूचना पट्ट नहीं दिखा. हालांकि इस समय सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन निर्माण अधीन है जिस वजह से व्यवस्थाएं सही तरीके से पटरी पर नहीं आ सकती हैं जिसका खामियां जा श्रद्धालुओं को उठाना पड़ रहा है.
Location :
Sultanpur,Uttar Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 11:10 IST
चाहे मर जाएं लेकिन संगम में डुबकी जरूर लगाएंगे...महाकुंभ को लेकर गजब का उत्साह