Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 11:09 IST
Miss Teen India 2024 Meenakshi Singh: मीनाक्षी सिंह, सतना की 16 वर्षीय मिस टीन इंडिया 2024, अब बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. उन्हें दो फिल्म ऑफर मिले हैं.
मीनाक्षी सिंह
हाइलाइट्स
- मीनाक्षी सिंह को बॉलीवुड में दो फिल्म ऑफर मिले हैं.
- मीनाक्षी मिस टीन इंडिया 2024 का खिताब जीत चुकी हैं.
- मीनाक्षी की सफलता सतना के युवाओं के लिए प्रेरणा है.
सतना. जिले के जैतवारा के पास छोटे से गांव नयागांव की रहने वाली मीनाक्षी सिंह अब बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. महज 16 साल की उम्र में मिस टीन इंडिया 2024 का खिताब जीतने वाली मीनाक्षी पहले मिस टीन एमपी भी रह चुकी हैं. अपनी खूबसूरती और टैलेंट के दम पर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है और अब जल्द ही एक बड़े बॉलीवुड प्रोजेक्ट में नजर आ सकती हैं.
लोकल 18 से बातचीत में मीनाक्षी ने बताया कि शुरुआत में उनका ध्यान पढ़ाई और एथलेटिक्स में था, लेकिन 9वीं कक्षा से उनका झुकाव मॉडलिंग की ओर बढ़ा. हालांकि, उनके पिता शुरू में चाहते थे कि वह सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दें लेकिन बाद में जब मीनाक्षी ने अपने सपने के बारे में बताया तो परिवार ने उनका पूरा समर्थन किया.
बॉलीवुड में मिले दो फिल्म ऑफर
मीनाक्षी को हाल ही में दो हिंदी फिल्मों के ऑफर मिले हैं. इनमें से एक फिल्म “माधवा”, जो भगवद गीता और राधा-कृष्ण पर आधारित है और दूसरी एक हॉरर मूवी “द हंड्रेड क्रिएटर” है. हालांकि, मीनाक्षी ने अभी किसी भी फिल्म को फाइनल नहीं किया है.
परिवार का मिला पूरा समर्थन
मीनाक्षी अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं. उनके पिता सत्यभान सिंह ने कहा कि बेटी की यह सफलता उनके लिए गर्व की बात है. उन्होंने बताया कि बिटिया का 13-14 साल की उम्र से ही मॉडलिंग में इंटरेस्ट बढ़ने लगा था और परिवार ने हमेशा उनका समर्थन किया. मीनाक्षी की सफलता सतना के युवाओं के लिए प्रेरणा है कि अगर मेहनत और लगन हो तो छोटे शहरों से भी बड़े सपने पूरे किए जा सकते हैं.
Location :
Satna,Madhya Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 11:09 IST