Last Updated:February 12, 2025, 11:05 IST
Elvish Yadav News: एल्विश यादव का जो वीडियो शेयर किया गया, वो एल्विश यादव व्लॉग्स के नाम से बने यूट्यूब चैन पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए यूट्यूबर ने राजस्थान में फुल प्रोटोकॉल नाम दिया गया ह...और पढ़ें
![मूछों पर ऐंठ, आगे राजस्थान पुलिस की गाड़ी, क्या है एल्विश के Viral Video का सच मूछों पर ऐंठ, आगे राजस्थान पुलिस की गाड़ी, क्या है एल्विश के Viral Video का सच](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Mandi-SDM-Om-Kant-Thakur-4-2025-02-63e216c3eb621db4270176e4214846cb.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
एल्विश यादव को लेकर राजस्थान पुलिस का खुलासा.
हाइलाइट्स
- एल्विश यादव के वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दर्ज की FIR
- वायरल वीडियो में राजस्थान पुलिस की गाड़ी एल्विश को कर रही है एस्कॉर्ट.
जयपुरः सोशल मीडिया स्टार और बिग बॉस के विनर रहे एल्विश यादव लगातार विवादों में रहते हैं. इसी कड़ी में एल्विश यादव एक बार फिर सुर्खियों में छा गए हैं. बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव की जयपुर टूर के दौरान पुलिस की गाड़ी द्वारा एस्कॉर्ट करने का मामला सामने आया है. यह मामला तब सामने आया, जब एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जिसमें राजस्थान पुलिस की 112 हेल्पलाइन वाली गाड़ी उन्हें एस्कॉर्ट करती हुई नजर आ रही है और अब यूट्यूबर एलविश यादव के खिलाफ जयपुर के साइबर थाने में जो मुकदमा दर्ज किया गया है, उसमें स्पष्ट रूप से कहा गया कि एल्विश यादव को कोई पुलिस एस्कॉर्ट नहीं दी गई.
वहीं जयपुर के पुलिस कमिश्नर ने मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जो भी लोग इस वीडियो के जरिए राजस्थान पुलिस की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं एसीपी कुंवर राष्ट्रदीप ने कहा कि हमने तमाम रिकॉर्ड चेक कराए हैं. रिकॉर्ड में कहीं भी एलविश यादव को पुलिस एस्कॉर्ट नहीं दी गई है.
एल्विश यादव का जो वीडियो शेयर किया गया, वो एल्विश यादव व्लॉग्स के नाम से बने यूट्यूब चैन पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए यूट्यूबर ने राजस्थान में फुल प्रोटोकॉल नाम दिया गया है. ये वीडियो कुल 15 मिनट 16 सेकंड का है, जिसमें एल्विश यादव की गाड़ी को पुलिस की 3 अलग-अलग गाड़ियां एस्कॉर्ट करती हुई नजर आ रही हैं.
पहली नीले रंग की पेट्रोलिंग वाहन चेतक-14 है, जिसने एल्विश को पत्रिका गेट से होटल तक छोड़ा है. इसके बाद दूसरी गाड़ी सफेद रंग की 112 हेल्पलाइन गाड़ी है. एल्विश की गाड़ी चला रहे साथी के मुताबिक वो गाड़ी जयपुर से सांबर जाने के रास्ते में थाने-टू-थाने बदलती रहती. रास्ते में करीब 10 से 15 थाने पड़े और हर बार अलग गाड़ी आई.
बता दें कि एल्विश को एस्कॉर्ट कर रही पुलिस की 112 नंबर गाड़ी इमरजेंसी रिस्पॉन्स का काम करती है. वहीं चेतक गाड़ी पेट्रोलिंग वाहन है तो कुछ किलोमीटर के दायरे में ही सुरक्षा देने या रास्ता क्लियर करने के काम आती है. दरअसल, जब भी किसी को सुरक्षा देनी होती है कि पहले कमिश्ररेट को जानकारी दी जाती है. वहां से परमिशन मिलने पर एक स्पेशल एस्कॉर्ट गाड़ी भेजी जाती है.
First Published :
February 12, 2025, 11:05 IST