Last Updated:February 12, 2025, 09:11 IST
आयका किट्टी (Aika Kittie), फैनवू नाम के सोशल मीडिया सब्सक्रिप्शन ऐप पर काफी फेमस हैं. उनके 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वो हर महीने 5 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर लेती हैं. इंस्टाग्राम पर भी उनके 1 लाख के ...और पढ़ें
![वैलेंटाइन्स डे से पहले 500 लोगों ने AI Influencer को किया प्रपोज! वैलेंटाइन्स डे से पहले 500 लोगों ने AI Influencer को किया प्रपोज!](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/ai-influencer-2025-02-0df997437ff1baa2100c5a978d800f02.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
लोगों को नहीं पता कि ये लड़की असली नहीं है! (फोटो: Instagram/aikakittie)
सोशल मीडिया एक ऐसी दुनिया है, जहां पर लोग बिना सामने वाले को पूरी तरह से जाने उससे बातचीत शुरू कर देते हैं, पर कई बार उन्हें धोखा मिलता है. ऐसा ही कुछ लोगों के साथ भी हुआ, जब उन्हें एक लड़की सोशल मीडिया पर दिखी. उन्हें वो लड़की इतनी पसंद आ गई कि वैलेंटाइन्स डे पर अपना पार्टनर बनाने के चक्कर में पहले ही उसे करीब 500 लोगों ने प्रपोज कर दिया. पर वो लड़की किसी के भी हाथ नहीं आई. कारण इतना हैरान करने वाला है कि आप चौंक जाएंगे!
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार आयका किट्टी (Aika Kittie), फैनवू नाम के सोशल मीडिया सब्सक्रिप्शन ऐप पर काफी फेमस हैं. उनके 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वो हर महीने 5 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर लेती हैं. इंस्टाग्राम पर भी उनके 1 लाख के करीब फॉलोअर्स हैं. उनकी खूबसूरती के लोग मुरीद हैं. अब सवाल ये उठता है कि लोग उनके इतने दीवाने हैं, तो वो किसी को भाव क्यों नहीं देतीं? दरअसल, वो हकीकत में हैं ही नहीं!
एआई इंफ्लुएंसर को लोगों ने किया प्रपोज
जी हां, आपने सही पढ़ा. आयका एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनी लड़की हैं जो सिर्फ वर्चुअल दुनिया में मौजूद हैं. वो हकीकत में नहीं है. पर वो इतनी असली लगती है कि लोगों को उन्हें देखकर कन्फ्यूजन हो जाती है और लोग उन्हें सोशल मीडिया पर प्रपोजल भेज देते हैं. उन्हें तो कई लड़कों ने पैरिस घुमाने के वादे कर दिए हैं, कई ने उन्हें महंगे रेस्टोरेंट ले जाने का ऑफर दिया है और कई लोग साथ में शॉपिंग ले जाना चाहते हैं.
अकेलेपन से जूझ रहे लोगों को मिलेगा साथ
इस एआई इंफ्लुएंसर को बनाने वाली टीम दिन में 18 घंटे काम कर रही है और वो उसे सच जैसा बनाना चाहती है, जिससे उसे मैसेज करने वाले लोगों को ये कहीं से भी न लगे कि वो नकली है. इससे पहले कुछ लोगों ने उसे दुबई के एक प्राइवेट जेट में उड़ने का प्रस्ताव भेजा है. कंपनी का मानना है कि ऐसे इंफ्लुएंसर्स से जो लोग दुनिया में अकेले हैं, उन्हें एक पार्टनर मिल सकेगा और वो अपना सुख-दुख उससे बांट पाएंगे.
First Published :
February 12, 2025, 09:11 IST
वैलेंटाइन्स डे से पहले 500 लोगों ने AI Influencer को किया प्रपोज!