Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 09:03 IST
Chandauli: महाकुंभ जाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ डीडीयू जंक्शन पर इकट्ठा है. स्टेशन पर पैर रखने की भी जगह नहीं है और टिकट होने के बावजूद लोगों को बैठने की जगह नहीं मिल रही है. सभी इंतजामों के बावजूद स्थ...और पढ़ें
मुगलसराय रेलवे स्टेशन
हाइलाइट्स
- डीडीयू जंक्शन पर महाकुंभ के लिए भारी भीड़.
- प्रयागराज रूट की ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं.
- रेलवे और पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने में असमर्थ.
चंदौली: महाकुंभ के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगातार जमा हो रही है. आज विशेष दिन के लिए श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है. इतनी भीड़ से हर जगह स्थिति भयावह हो गई है. माघी पूर्णिमा पर महाकुंभ में पवित्र त्रिवेणी संगम स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ डीडीयू जंक्शन पर ट्रेन के इंतजार में है. स्थिति ऐसी है कि टिकट लेने के बावजूद यात्री ट्रेन में चढ़ नहीं पा रहे हैं. खास तौर पर प्रयागराज रूट की ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं है, जिससे कई यात्री मायूस होकर स्टेशन पर ही रह जा रहे हैं.
पुलिस भी नहीं कर पा रही हालात काबू
रेल पुलिस श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने में लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन हालात काबू में आते नहीं दिख रहे हैं. महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों की स्थिति और भी खराब हो चुकी है. भीड़ की वजह से रेल पुलिस को स्थानीय थानों की मदद लेनी पड़ रही है. हर किसी को महाकुंभ जाना है और खास दिनों के स्नान के लिए श्रद्धालुओं का जमावड़ा और बढ़ जाता है. हर तरह के इंतजाम पहले से करने के बावजूद पुलिस और प्रशासन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब रोकना नामुमकिन होता जा रहा है.
अधिकारियों के माथे पर चिंता की लकीरें
अत्यधिक भीड़ के कारण सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं बढ़ गई हैं. यात्रियों के घायल होने या किसी अप्रिय घटना की आशंका बनी हुई है. रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करें और अनावश्यक जोखिम लेने से बचें. भारी भीड़ के बावजूद रेलवे कर्मचारी यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए लगातार काम कर रहे हैं, लेकिन यात्रियों की संख्या इतनी अधिक है कि भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल होता जा रहा है. न इंतजामों में कमी है और न ही अधिकारियों के प्रयासों में लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा है कि सिस्टम फेल होता दिख रहा है.
Location :
Chandauli,Uttar Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 09:03 IST
महाकुंभ जाने के लिए स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भीड़ आउट ऑफ कंट्रोल, देखें वीडियो