Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 09:05 IST
Ujjain News: उज्जैन के प्रशांति कॉलेज में एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. पुलिस ने यहां एग्जाम सेंटर से 2 नकली अभ्यर्थियों को गिरफ्तार. दोनों दूसरे की जगह परीक्षा देने ...और पढ़ें
![अंदर नकली, बाहर असली, SSC GD कांस्टेबल की थी परीक्षा, हुआ बड़ा खुलासा अंदर नकली, बाहर असली, SSC GD कांस्टेबल की थी परीक्षा, हुआ बड़ा खुलासा](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/ujjain-munna-bhai-2025-02-4428fb00d1373425a99150164724b44c.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
MP News: उज्जैन पुलिस ने नकली परीक्षार्थी को किया गिरफ्तार.
हाइलाइट्स
- उज्जैन में परीक्षा के दौरान पड़ा फर्जीवाड़ा
- पुलिस ने 2 नकली अभ्यर्थियों को किया गिरफ्तार
- फिलहाल पुलिस कर रही मामले की जांच
उज्जैन. उज्जैन के इंदौर रोड पर स्थित प्रशांति कॉलेज में हुई एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. यहां परीक्षा केंद्र में एक दूसरा युवक असली अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने पहुंचा था, लेकिन ड्यूटी पर तैनात स्टाफ ने उसे पकड़ दिया. फिर आरोपी से पूछताछ में पूरे मामले का चौंकाने वाला खुलासा हुआ. मुन्ना भाई को पकड़ने के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. इसके बाद 24 साल के इंदौर के रहने वाले रवि मंडलोई और बालाघाट के रहने वाले 28 साल के धीरज तिवारी को गिरफ्तार किया गया.
चिंतामण थाना प्रभारी हेमराज यादव ने बताया कि प्रशांति कॉलेज परीक्षा केंद्र बनाया गया था. स्टाफ ने परीक्षा के दौरान दस्तावेज चेक किया. इस जांच के दौरान युवकों पर स्टाफ को संदेह हुआ. जब फोटो और चेहरे बिल्कुल मैच नहीं हुआ, तो ड्यूटी स्टाफ ने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी. फिर टीम नेमौके पर पहुंचकर फर्जी परीक्षार्थी रवि मंडलोई से पूछताछ की. उसने खुलासा किया कि धीरज तिवारी नाम के शख्स से 50 हजार रुपये के सौदे तय हुआ था. इसी की जगह वो परीक्षा देने आया था.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
उज्जैन पुलिस को असली अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र के बाहर खड़ा मिला. जांच में पता चला कि दोनों पिछले 1 साल से संपर्क में थे. असली अभ्यर्थी ने फर्जी परीक्षार्थी को एडवांस के तौर पर 5 हजार रुपये दिए थे. फिर बाकी के पैसे परीक्षा के बाद देने का वादा किया था.
फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. अब पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है कि इस रैकेट में और कौन-कौन शामिल हैं.
Location :
Ujjain,Ujjain,Madhya Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 09:05 IST