![वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
आजकल सोशल मीडिया पर महाकुंभ के काफी वीडियो वायरल हो रहे हैं और जब तक महाकुंभ चलेगा, तब तक ऐसा होता रहेगा। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी तमाम वायरल वीडियो देखे ही होंगे। कई वीडियो ऐसे भी वायरल हुए जिसमें लोग महाकुंभ में जाकर बिजनेस करके खूब सारा पैसा कमाने के टिप्स बता रहे हैं और कई लोग यह भी बता रहे हैं कि वो पैसा कमा रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो वायरल हो रहा है और इस वीडियो में लोगों के फोन को चार्ज करके पैसा कमाने की बात बताई जा रही है। आइए आपको बताते हैं कि वायरल वीडियो में क्या दावा किया जा रहा है और फिर लोगों ने वीडियो देखने के बाद क्या बताया।
वायरल वीडियो में किया गया ये दावा
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि एक जगह पर फोन को चार्ज करने के लिए बोर्ड लगाए हुआ है और कई लोग बैठकर अपने फोन का चार्ज भी कर रहे हैं। वीडियो बनाने वाला शख्स उनकी तरफ कैमरा करते हुए और उन्हें रिकॉर्ड करते हुए कहता है, 'महाकुंभ में ये लड़का एक घंटे का 1 हजार रुपये कमा रहा है, बिना किसी लागत के। ये एक साथ 20 फोन लगाता है यहां पर एक घंटे के लिए और उनसे 50 रुपये लेता है तो एक घंटे का एक हजार रुपये फिक्स है। कोई रिस्क नहीं है, बिजली फ्री है।'
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर malaram_yadav_alampur01 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'महाकुंभ में कमाए एक दिन में लाखों।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो को देखने के बाद कुछ लोगों ने इसकी सच्चाई बताई है। एक यूजर ने लिखा- भाई झूठ मत बोलो, कोई पैसे लेता नहीं, हमने करवाया है, कुछ पैसा नहीं लेता। दूसरे यूजर ने लिखा- फ्री का है, कोई पैसा नहीं है। तीसरे यूजर ने लिखा- सब फ्री है, बेवकूफ मत बना। चौथे यूजर ने लिखा- फेक न्यूज। एक अन्य यूजर ने लिखा- फ्री में है भाई फ्री में है।
ये भी पढ़ें-
नींबू और शहद से भी नहीं घटा वजन तो हर्ष गोयनका ने कसा तंज, पोस्ट हुआ वायरल
इस बच्चे का मार्केटिंग स्किल तो गजब का है, वायरल Video देखकर आप भी करेंगे तारीफ