त्रिवेणी के तट पर माघ पूर्णिमा स्नान पर्व के लिए श्रद्धालुओं और पर्यटकों का जनसैलाब उमड़ रहा है. श्रद्धालु गंगा तट पर डुबकी लगा रहे हैं. माघी पूर्णिमा पर 3 से 4 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान का अनुमान है.
फ्रांस पहुंचे पीएम मोदी बुधवार को मार्सिले में ‘Mazargues War Cemetery' पहुंच गए हैं. यहां एक स्मारक है, जो विश्वयुद्ध में सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों की स्मृति में बना है. यहां पीएम मोदी शहीद वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देंगे. उनके साथ फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी इस दौरान मौजूद रहेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पोस्ट में बताया कि मार्सिले में लैंड किया. भारत की स्वतंत्रता की खोज में इस शहर का विशेष महत्व है. मैं मार्सिले के लोगों और उस समय के फ्रांसीसी कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मांग की थी कि उन्हें ब्रिटिश हिरासत में न सौंपा जाए. वीर सावरकर की बहादुरी पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी.