Last Updated:February 12, 2025, 09:24 IST
यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने 'इंडिया गॉट लेटेंट' शो पर विवादित कमेंट किया, जिससे बवाल मच गया है. अब इन सबके बीच रणवीर की मुश्किलें बढ़ते दिख रही हैं. विवादित कमेंट पर हुए बवाल के बीच यूट्यूबर की गर्लफ्रेंड ने भ...और पढ़ें
![बढ़ते विवाद के बीच, दूसरी बार टूटा रणवीर इलाहाबादिया का दिल बढ़ते विवाद के बीच, दूसरी बार टूटा रणवीर इलाहाबादिया का दिल](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/ranveer-1-2025-02-fe55cc758c66ce52af72ae6eb16a7761.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
रणवीर इलाहाबादिया 'इंडिया गॉट लेटेंट' पर अपने कमेंट से बुरा फंस गए हैं.
हाइलाइट्स
- रणवीर इलाहाबादिया ने विवादित कमेंट के लिए माफी मांगी.
- निक्की शर्मा ने रणवीर इलाहाबादिया को सोशल मीडिया पर अनफॉलो किया.
- रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई.
नई दिल्ली. यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. समय रैना के चर्चित शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ पर मां-बाप को लेकर रणवीर इलाहाबादिया ने एक विवादित कमेंट किया जिसके बाद जमकर बवाल मचा हुआ है. राजनेताओं से लेकर बॉलीवुड एक्टर्स और कॉमेडियन ने रणवीर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है. अब इसके बीच यूट्यूबर की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने इस विवाद के बढ़ते ही उनका साथ छोड़ दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रणवीर इलाहाबादिया की रूमर्ड गर्लफ्रेंड निक्की शर्मा के साथ उनका ब्रेकअप हो गया है. हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया था, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कपल काफी लंबे समय से डेट कर रहा था.
कपल ने एक-दूसरे को किया अनफॉलो
हाल ही में बॉलीवुड शादीज की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रणवीर और निक्की ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. दोनों के इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो करने के बाद से सोशल मीडिया यूजर कयास लगा रहे हैं कि शायद कपल का ब्रेकअप हो गया है. हालांकि रणवीर इलाहाबादिया ने अभी तक इन खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.
बता दें, समय रैना के शो इंडिया गॉट लेटेंट पर रणवीर इलाहाबादिया ने माता-पिता के खिलाफ आपत्तिजनक कमेंट किया था. सोशल मीडिया पर बढ़ते बवाल के बीच पुलिस ने रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, आशिश छंछलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्वा मखिजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली.
रणवीर ने अपने किए के लिए मांगी माफी
एफआईआर दर्ज होने के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने वीडियो जारी कर अपने आपत्तिजनक कमेंट के लिए माफी मांगी. उन्होंने अपने माफीनामे में कहा, ‘मेरा कमेंट न सिर्फ आपत्तिजनक है, बल्कि वो फनी भी नहीं था. कॉमेडी मेरे बस की बात नहीं है. मैं बस यहां पर माफी मांगने के लिए आया हूं. मैं यहां अपनी कोई सफाई नहीं देना चाहता हूं, मैं बस माफी मांगना चाहता हूं’.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 12, 2025, 09:24 IST