Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 12:31 IST
Pilibhit News : भारत खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लड़ाई कोई नई बात नहीं है. लड़ाई के बाद लोग बदला भी लेते हैं. जिसमें कई बार विरोधी पक्ष के लोगों की मौत भी हो जाती है. लेकिन पीलीभीत में ये लड़ाई और उसका बदला चर्...और पढ़ें
सांकेतिक फोटो.
हाइलाइट्स
- पीलीभीत में विवाद के बाद फसल बर्बाद करने का आरोप.
- पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई.
- पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
पीलीभीत. अक्सर हम लोग अपने आस पास लड़ाई-झगड़े देखते हैं. कई बार थोड़ी मारपीट या बहस के बाद मुद्दा वहीं शांत हो जाता है लेकिन कई बार विवाद इस कदर बढ़ जाता है कि लोग एक दूसरे को हर संभव नुकसान देने में कोई कसर नहीं छोड़ते. यूपी के पीलीभीत में भी ऐसा ही विवाद देखने को मिला. जहां बदले की आग में एक पक्ष ने विरोधी पक्ष की फसल को ही बर्बाद कर दिया. हाल फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पूरे मामले को सुनकर हर कोई हैरान है वहीं इलाके में इसकी जमकर चर्चा हो रही है.
दरअसल, पूरा मामला पीलीभीत जिले के माधोटांडा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.गौरतलब है कि पूरनपुर थाना क्षेत्र के गांव भगवंतापुर निवासी सीताराम ने माधोटांडा पुलिस को एक शिकायती पत्र दिया. जिसमे उसने बताया कि उसके खेत माधोटांडा के मैनी गुलड़िया में स्थित हैं. खेतों में उसने लाही की फसल की बुवाई की है. लेकिन मैनी गुलड़िया के रहने वाले गुरमुख सिंह व बलवंत सिंह ने 26 नवम्बर 2024 को उसकी लाही की फसल को दबंगई के बल पर उसकी फसल पलट दी जिससे उसे 50 हजार रुपए का नुक़सान हुआ.
2 बार फसल बर्बाद करने का आरोप
जिसके बाद सीताराम ने 30 जनवरी 2025 को एक बार फिर से अपने खेत में लाही की बुवाई की. लेकिन कुछ दिन बाद आरोपियों ने फिर से उसकी फसल को नष्ट कर दिया. इस बार आरोपियों ने दवाई का छिड़काव कर फसल को नष्ट किया. ऐसे में एक बार फिर उसे 50 हजार का नुक़सान झेलना पड़ा है. जब पीड़ित सीताराम ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने गालियां बकते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद उसने पुलिस ने मामले में न्याय की गुहार लगाई है. फिलहाल माधोटांडा थाना पुलिस ने पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
Location :
Pilibhit,Pilibhit,Uttar Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 12:31 IST