![ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्री ने बांस का इस्तेमाल किया](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
कटिहारः बिहार से प्रयागराज महाकुंभ जाने वाली ट्रेनों का बुरा हाल है। कटिहार में एक ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्रियों के बीच महाभारत देखने को मिली। ट्रेन में चढ़ने की जब जगह नहीं मिली तो यात्रियों ने देसी तरीका अपनाया और बांस और डंडे के जरिए ट्रेन में जगह बनानी शुरू कर दी। खिड़की और गेट के जरिए बांस से यात्री ट्रेन में घुसने के लिए जगह बनाते दिखे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ यात्री बांस से ट्रेन के अंदर यात्रियों को मार रहे हैं ताकि वे पीछे चले जाएं और उन्हें अंदर जाने की जगह मिल सके।
सीमांचल एक्सप्रेस में
जानकारी के अनुसार, जोगबनी से नई दिल्ली जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस 12487 का हाल बेहाल है। लोग स्लीपर कोच में हाहाकार मचने के बाद ट्रेन में घुसने के लिए बांस का सहारा ले रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन में अंदर घुसकर जगह बना चुके लोगों और प्लेटफॉर्म में चढ़ने वाले मुसाफ़िरों के बीच की गजब की मोर्चाबंदी है। यात्री किसी भी कीमत पर ट्रेन में चढ़ना चाहते हैं चाहे उन्हें कुछ भी करना पड़े। अंदर हों या बाहर, रिज़र्वेशन के हों या बिना रिज़र्वेशन के, इनमें से अधिकांश की मंज़िल प्रयागराज पहुंच महाकुंभ स्नान की है।
इस धर्म युद्ध के बीच में फंसा ट्रेन की कोच का एक लौह दरवाजा है जिसके शीशे को बांस की नोंक और बाह्य बल का इस्तेमाल कर भेदा जा चुका है। दरवाज़े के नीचे की घुंडी तक हाथ पहुंचने की जुगत तो बन चुकी होगी पर शायद ऊपर की छिटकनीं बाधा स्वरुप तनी रही। लिहाज़ा बाहर वाले बांस के इस्तेमाल के बाद भी अंततोगत्वा लाचार नज़र आए। अंदर वाले अंदर होने को ही अपनी जीत मान शांत रहे।
कटियार रेलवे स्टेशन पर सीमांचल एक्सप्रेस में भीड़ और ट्रेन में चढ़ने के लिए मारामारी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग रेलवे को नसीहत दे रहे हैं कि लोगों की सहूलियत के लिए अभी और ट्रेन चलाने की जरुरत है।